वुड बैज रेंजर लीडर प्रशिक्षण में पचमढ़ी से ट्रेनिंग देकर लौटी भन्डेरा की कैशरीन बैग, नेशनल स्तर का हुआ था ट्रेनिंग, 12 राज्य के लोग हुए शामिल
डौंडीलोहारा। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्य प्रदेश द्वारा हिमालय वुड बैज रेंजर लीडर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन 11 नवंबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक मध्य प्रदेश पचमढ़ी में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कोर्स में बालोद जिले से श्रीमती कैशरीन बेग ए.एल.टी.रेंजर लीडर शा हाई स्कूल भण्डेरा डौंडी लोहारा के द्वारा रेंजर विंग को प्रशिक्षण देने हेतु 10 नवंबर को पचमढ़ी रवाना हुए थे। सात दिवसीय एचडब्ल्यूबी प्रशिक्षण जो कि हाइएस्ट यूनिट लेवल का कोर्स हैं स्काउट गाइड के बच्चों को राष्ट्पति अवार्ड के लिए पात्रता के लिए आवश्यक कोर्स है, इस कोर्स को कॉर्डिनेटर के रूप में एम एन माचम्मा डॉयरेक्टर गाइड लीडर ट्रेनर ,लीडर ऑफ कोर्स श्रीमती सरिता पांडेय एसटीसी छत्तीसगढ़, सहायक लीडर मिस बेबी खुशनुमा उत्तरप्रदेश रही।
इसमें 12 राज्य के परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, एन एफ रेलवे,केरल,कर्नाटक, बिहार,आदि राज्य सम्मिलित हुए। अलग-अलग विषयों पर प्रयोगिक व सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी को सात सैट की संख्या के पेट्रोल में बांटकर रोटा चार्ट के हिसाब से प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्यूटी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस शिविर नियम,कोर्स के उद्देश्य,व राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के पुरे कैंप का भ्रमण कराया,सिंग सांग दिया गया।
पेट्रोल इंपेक्शन, गेजेट ,लेय आउट, नियम,प्रतिज्ञा,ध्वजों की जानकारी, स्काउटिंग की उत्पत्ति, रेंजर लीडर की भूमिका, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना,टीम मीटिंग,इकोलॉजी, ध्वज शिष्टाचार, लेसन प्लानिंग, कंपास, नक्शा,नक्शा निर्माण,सिगनलिंग पायोनियरिंग प्रोजेक्ट का निर्माण मंकी ब्रिज ,डाइनिंग टेबल,वाचिंग टावर, ट्री टॉप हट,,टी ए, का निर्माण , कैंपिंग, एडवेंचर कैंप सामुदायिक विकास,प्रवेश, निपुण से लेकर राज्यपाल, उपराष्ट्रपति अवार्ड ,राष्ट्रपति अवार्ड, , हुमन रिलेशन ,नेशनल
डेवलपमेंट स्किम , अंतिम दिवस में सर्वधर्म प्रार्थना प्रार्थना गीत,झंडा गीत,ध्वज अवतरण कर कैम्प समाप्त की गई। बालोद जिला से श्रीमती कैशरीन बेग को राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होने पर नेशनल ट्रेनिंग द्वारा धन्यवाद सर्टिफिकेट दिया गया। इस उपलब्धि पर जिला संघ बालोद ने भी बधाई दी।