विकास है कहां?11 साल बाद भी मंच में नहीं बना चबूतरा, पूर्व विधायक के बाद किसी ने नहीं दिया ध्यान, इस गांव के लोगों को अब सांसद से आस

बालोद। गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम बीरेतरा बी में सभी शासकीय भवन एक ही जगह पर संचालित हो रहा है। जिसमें पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। लेकिन एक सर्व सुविधा युक्त मंच नही होने की वजह वहां पर अगर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं तो बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।मंच पर छत और अतिरिक्त कमरा के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया। लेकिन 11 साल के बाद भी सर्व सुविधा युक्त मंच ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 11 साल बाद भी खुले मंच को छत नसीब नहीं हो पाया है। ग्राम के सरपंच योगेश कुमार देशमुख ने बताया सन 2010 में विधायक रहे वीरेंद्र साहू के निधि से खुला मंच चबूतरा निर्माण हुआ था। उस खुले मंच में स्कूल के कार्यक्रम और पंचायत के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होते हैं और बारिश हो जाने से कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया इस विषय पर कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।उन्होंने बताया कि बीते 8 नवंबर को सिकोसा के कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी को खुले चबूतरे में छत और कमरा निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने कहा अगर उक्त चबूतरे पर छत और वहीं पर अतिरिक्त निर्माण हो जाता है तो वहां पर सभी कार्यक्रम को सम्पन्न करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया सांसद ने निधि जारी होने के बाद स्वीकृति का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि कब तक यह सुविधा ग्रामीणों को नसीब होती है।

इधर जिला पंचायत सीईओ ने लिया जायजा

इधर शनिवार को ग्राम पंचायत बीरेतरा के आदर्श मॉडल गौठान का जिला पंचायत बालोद की सी.ई.ओ रेणुका श्रीवास्तव एवं एडिशनल सीईओ हेमंत ठाकुर एवं जनपद पंचायत गुंडरदेही के सी.ई.ओ दीप्ति मंडावी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने गौठान में निर्मित वर्मी कंपोस्ट एवं बाड़ी विकास के संबंध में महिला समूह से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की एवं उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही लंबे समय से स्वीकृत कार्य महिला समूह शेड निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सरपंच ग्राम पंचायत को कार्य जल्द प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए। इस पर सरपंच ग्राम पंचायत बीरेतरा योगेश कुमार देशमुख द्वारा गौठान में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द बोर स्वीकृति की मांग भी की। जिससे आदर्श गौठान में हो रहे विभिन्न गतिविधियों का संचालन शीघ्रता के साथ किया जा सके। जिस पर जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रस्ताव भेजने के उपरांत स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। जिस पर सरपंच ग्राम पंचायत बीरेतरा ने उनका आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page