विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले गुण्डरदेही में भूपेश बघेल व मोहम्मद अकबर का पुतला फिर धमतरी चौक गुंडरदेही में जला
गुंडरदेही। कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान के बाद से उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर नगर गुंडरदेही के धमतरी चौक में विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया गया। विश्व हिंदू परिषद् व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च करते हुए बस स्टैंड की ओर से धमतरी चौक तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री मोहमद अकबर का मुर्दाबाद का व जय श्री राम का नारा लगाते हुए धमतरी चौक में मुख्यमंत्री और मंत्री का पुतला जलाया ।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब पुतला दहन किया तो आवागमन भी कुछ देर के लिए बाधित हुवा। लेकिन वहां उपस्थित पुलिस ने पुतला बुझाया। इस कार्यक्रम मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार सोनवानी , पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू , राजेन्द्र राय , केशव राम साहू , सेवक महिपाल महामन्त्री भाजपा मण्डल ,थानमल जैन, टीकाराम निषाद, पार्षद विजय सोनकर, टीकाराम साँवरे, सौरभ चोपड़ा, विकास जैन, मयंक अग्रवाल, यादव राम सिन्हा, बजरंग दल के अध्यक्ष पंकज साहू, हिमांशु महोबिया नागेश्वर साहू, मोनू साहू, भूपत देशमुख, निखिल साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।