मोबाइल से बाइक चलाते जा रहे व्यक्ति को बचाने के फेर में नाली में घुसी ट्रैक्टर, फिर क्या हुआ पढ़िए खबर
दादू सिन्हा, धमतरी। रेत से भरी ट्रैक्टर शहर के अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप के बाजू नाले में जा गिरी और ट्रेक्टर की परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर और लेबर ने कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार स्वराज ट्रैक्टर सीजी 05 एजी 6828 रेत भरी गोकुलपुर की ओर से मंडी जा रही थी। वही अमर फ्यूल्स पेट्रोल पंप के पास नाले में जा गिरी और ट्रेक्टर के सामने हिस्से की धज्जि उड़ गई। ड्राइवर परमेश्वर ध्रुव ने बताया कि वह रेत खाली करने मंडी जा रहा था। इस दौरान सामने से एक व्यक्ति मोबाइल में बात करते हुए बाइक से आ रहा था जो पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। जिसको बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को दूसरी ओर मोड़ना पड़ा और कूद कर जान बचानी पड़ी। जहां किसी को भी किसी तरह जानमाल की हानि नही हुई। आपको बता दे कि जहां पास घटना हुई वहां ही ट्रांफ़र्मर और बिजली पोल थी और बाजू में पेट्रोल पंप भी है।गनीमत है कि ट्रैक्टर बिजली पोल को ठोकर नही मारी। फिलहाल मौके पर धमतरी कोतवाली पुलिस पहुंच गई है।
ये बड़ी खबर भी देखें हेडिंग पर क्लिक कर