जब अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंजीनियर ताबा के चेंबर में पहुंची बालोद विधायक, गमछा पहनाकर शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

आदिवासी नृत्य में शामिल होने न्यौता दी विधायक संगीता सिन्हा ने
बालोद/ गुरुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी नृत्य महोत्सव के राष्ट्रीय आयोजन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पूरे भारत के सभी राज्यों के प्रमुखों को न्योता दिया जा रहा है। इस क्रम में संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा व पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर दोनों ही अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पहुंची।

जहां उन्होंने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा व संस्कृति मंत्री इंजीनियर ताबा तेदिर से मुलाकात की और उन्हें न्योता पत्र सौंपा। तो साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ की स्मृति स्वरूप आदिनृत्यम की पुस्तक भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान गमछा पहनाकर शिक्षा मंत्री ने संगीता सिन्हा को सम्मानित भी किया तो वहीं उन्होंने आपस में अपने-अपने राज्य की विशेषता के साथ चर्चा की। इस दौरान शिक्षा व संस्कृति मंत्री इंजीनियर ताबा तेदिर ने भी अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति से संबंधित पुस्तक व स्मृति चिन्ह भेंट की।

इस दौरान बालोद से डिप्टी कलेक्टर दशरथ राजपूत भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page