दो दिवसीय ‘सर्वोदय संकल्प शिविर’ का आयोजन बालोद में 20 से
बालोद।राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा 20 एवं 21 अक्टूबर को दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिवीर का आयोजन दिल्लीवार कुर्मी भवन में किया गया है। इस शिविर में प्रमुख रूप से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अखिलभारतीय कांग्रेस कमेंटी के सचिव हर्षवर्धन सपकाल एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व छ.ग. प्रभारी राजकुमार किराडू का आगमन हो रहा है।
साथ ही शिविर में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा चन्द्रप्रभा सुधाकार जिले के विधायकगण जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यगण नगरीय निकाय के सदस्यगण एवं पंचायतीराज के पदाधिकारी उपस्थित रहकर शिविर में भाग लेगें। यह जानकारी रविप्रकाश यादव, संभागीय समन्वयक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने दी।