Thu. Sep 19th, 2024

खैरबना में गजरु राम मंडावी का शहादत दिवस मना

गुण्डरदेही। छात्र/छात्रा, युवा संघ खैरबना (अर्जुन्दा) द्वारा शहीद गजरू राम मंडावी के शहादत को सम्मान देने के लिए उनके शहादत दिवस पर सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्व रतन लाल मंडावी (भूतपूर्व सैनिक ) के परिजनों का भी सम्मान हुआ।


मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद विधायक सम्मिलित हुए। इस अवसर पर गांव के छात्र/ छात्राओ ने राष्ट्र प्रेम व सैनिक सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस दौरान श्री निषाद ने कहा कि देश की सीमाओं पर वीर सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर डटकर खड़े हैं तभी आप और हम अमन चैन की सांस ले रहे हैं। बच्चों के संस्कार में ही हम सबका राष्ट्र प्रेम व सैनिक सम्मान की भावना को पनपाना चाहिए। शहीदों के परिजनों व पूर्वसैनिक का श्री निषाद ने सम्मान किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत बालोद के अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद पंचायत गुंडरदेही के अध्यक्ष सुचित्रा साहू, थाना प्रभारी कुमार गाैरव साहू , अखिल भारतीय सेवा परिषद पूर्व सैनिक ( छ ग ) के अध्यक्ष किशोरी लाल साहू, महासचिव पवन कुमार निषाद , जगदीश चांडक , सरपंच सरिता नेताम, उपसरपंच पूर्वानद चौधरी, बसंत मंडावी, सेवाराम राम देशमुख, भीखरु राम निषाद, आत्माराम , श्याम मंडावी, होलकर भार्गव, सुखुराम, चंदू लाल टेकाम बलराम , मुरली, चंद्रकुमार और छात्र/छात्रा , युवा संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण नोहर राम ठाकुर, बीरेंद्र मंडावी, प्रशान्त ठाकुर, भूपेश मंडावी, शीतल ध्रुव, खिलेश मंडावी, लीलाधर मंडावी,, लेखनारायण मंडावी, हिमांशु, गंगाधर, योगेंद्र, मोहन, विनय, बिसाहू, जितेंद्र, गैंद सिंह , लक्ष्मीनारायण, गणेश, लोमेश, मोहित, केवेंद्र, पिलेश्वर, ठाकुर राम प्रमोद, यशवंत, गणेश नेताम, पिंकी, केकती, निशा, रोशनी, काजल, देहुती, तथा इस कार्यक्रम में माताए, बच्चे , ग्रामीण जन बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे। शहीद के पत्नी श्रीमती रामप्यारी मंडावी भी मौजूद रही। उक्त जानकारी चोवा राम ठाकुर ( शिक्षक) छात्र/ छात्रा संघ के संयोजक ने दी।

Related Post

You cannot copy content of this page