विदाई से पहले मां को श्रृंगार सामग्री व श्रीफल का चढ़ा चढ़ावा, अष्टमी हवन के बाद जोत जवारा विसर्जन, कल दुर्गा प्रतिमा का होगा विसर्जन
बालोद। महा अष्टमी पर दुर्गा पंडालों और देवी मंदिरों में हवन पूजन का दौर चला। शाम रात तक लोगों ने यज्ञकुंड में आहुति दी व मनोकामना का व्रत पूरा किया। तो वहीं कई जगह अष्टमी पर ही नौ कन्या भोज के साथ जवारा विसर्जन का दौर शुरू हो गया। तो वहीं अधिकतर जगह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गुरुवार को होगा। बुधवार को दिनभर मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही।
बैगा की अगुवाई में डांग डोरी के साथ पूजा आराधना का दौर चलता रहा। क्षेत्र के प्रमुख मंदिर गंगा मैया झलमला, कपिलेश्वर मंदिर बालोद, चंडीमंदिर, पांडे पारा के महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, गंगा सागर तालाब के शीतला मंदिर, जुंगेरा के बंजारी धाम, कमरौद के हनुमान मंदिर, मालीघोरी के कुकुर देव मंदिर नारा गांव के सियादेही मंदिर, मुल्लेगुड़ा की रानी माई मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों और दुर्गा पंडालों में हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ।
इसी क्रम में देवरी बंगला क्षेत्र में भी शीतला देवी दुर्गा मंदिर तथा विराजित सरस्वती दुर्गा प्रतिमाओ के समक्ष महा अष्टमी हवन का आयोजन किया गया। नर्मदाधाम सुरसुली, हलबा समाज के दंतेश्वरी मंदिर, शीतला माता मंदिर मारी बंगला, पुलिस थाना स्थित बजरंगबली मंदिर, शीतला माता मंदिर देवरीबंगला, संजारी, भंडेरा, नाहंदा, जेवरतला, सुरेगांव, परसाड़ीह,राघौनवागाव,पसौद,परसुली,खेरथा सहित अंचल मे हवन संपन्न हुआ।
नौ कन्याओं को भोजन कराया गया। नर्मदा मैया मंदिर में हवन के पश्चात जोत जवारा का विसर्जन तथा भंडारा का आयोजन किया गया। विसर्जन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, सुनील गोलछा, बीआर साहू, पूर्णिमा देवांगन, ऐवनी साहू, राधेश्याम देवांगन, रामलाल नायक, लोचन कोसमा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दुर्गा व सरस्वती को भेंट किए श्रृंगार सामान
तो वही शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तों ने दुर्गा मां व सरस्वती पंडाल में पहुंचकर प्रतिमाओं को श्रृंगार सामग्री सहित नारियल पुष्प भेंट किए। माता को चुनरी भेंट करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। दुर्गा और सरस्वती पंडालों को आकर्षक सजाया गया था।
जगन्नाथपुर में शीतला मंदिर के पास दुर्गा प्रतिमा तो चौक के पास सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां फौवारा आकर्षण का केंद्र है।
Leave a Comment