नगर पालिका कार्यालय में नगरवासियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा बॉडी डीप फ्रीजर
दल्लीराजहरा । भूतपूर्व आईपीएस अधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व रविन्द्र भेड़िया जी के स्मृति में केबिनेट मंत्री और क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया के द्वारा नगर वासियों के सेवा और सुविधा के लिए बॉडी डीप फ्रीजर प्रदान किया गया।
नवरात्रि महापर्व के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के करकमलों से बॉडी डीप फ्रीजर को नगरवासियों के लिये समर्पित कर दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि डीप फ्रीजर मशीन को नगर वासियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा,किसी भी वार्ड के नागरिक अपने वार्ड पार्षद से या सीधे नगर पालिका कार्यालय में संपर्क कर फ्रीजर को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री रत्तीराम कोसमा,जिला सचिव विवेक मसीह,के.ईश्वर राव,युवराज साहू ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू,एल्डरमैन केव्ही अब्राहम,जगदीश श्रीवास,.ईश्वर राव,पार्षद गण रुखसाना बेगम,विजय लक्ष्मी,सूरज विभार,श्रुति यादव,टी ज्योति,प्रमिला पारकर,जनक निषाद,यंगेश देवांगन,कांग्रेस नेता राम कुमार शर्मा ,जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव राजू चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्रीनिवास,प्रवक्ता जेबा कुरैशी,यामिनी मानिकपुरी,जावेद खान,फ्रांसीस कॉलिन,विल्सन मैथ्यू,रूबी एंथोनी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।