यातायात व्यवस्था सुधारने दल्ली में नपा व प्रशासन अब एक्शन मोड पर- लोगों को कब्जा हटाने दी चेतावनी

दल्लीराजहरा।नगर के यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने औऱ लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण लाने के उद्देश्य से यहां के सबसे व्यस्ततम मेन मार्केट मार्ग में गुप्ता चौक से लेकर पुराना आशा टॉकीज समीप क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों से मुलाकात कर नो-पार्किंग जोन को अविलंब खाली करने व बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने और अवैध अतिक्रमण क्षेत्र को खाली करने का अनुरोध किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ,एसडीएम प्रेमलता चंदेल ,नगर पुलिस अधीक्षक मनोज टिर्की ,राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के अनुवाई में नगर के यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने नगर पालिका सहित स्थानीय प्रशासन,राजहरा व्यापारी संघ और जन भागीदारी से विशेष पहल किया जा रहा। जिससे आगामी दिनों में नगर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और मुख्य बाजार मार्ग में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।


इस दौरान तहसीलदार वर्मा ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू ,थाना प्रभारी टीएस पट्टावी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू ,राजहरा व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल ,क्रांति जैन,अशोक लोहिया,पंकज छाजेड़,विजय साहू ,काकू रंधावा सहित गणमान्य नागरिकगण और पुलिस व प्रशासनिक अमला मौजूद था।

You cannot copy content of this page