आम आदमी पार्टी ने निरीक्षण कर बताई कमियां, सौंपा ज्ञापन
डौंडीलोहारा। विकासखंड मुख्यालय में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ किया गया है। जिसमें स्कूल प्रारंभ हुए 2 महीने होने को है किंतु अभी तक विद्यार्थियों के लिए पुस्तक, ड्रेस,एवं शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाई है। यह विधानसभा महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं विधायिका अनिला भेड़िया का है। जहां पर आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया है। शिक्षा व्यवस्था यहां लचर है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने स्कूल का जायजा लेकर आरोप लगाया कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कांग्रेस सरकार ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। बच्चों का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। यहां हमने देखा कि यहां की पहली समस्या यह है की स्कूल प्रारंभ होने के बावजूद यहां बच्चों को पुस्तक वितरण नहीं किया गया है ।दूसरी समस्या यह है कि यहां दर्जनों बच्चों को अभी तक स्कूल ड्रेस नहीं दिया गया है। और यहां की तीसरी और सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है। जो कांग्रेसी सरकार की धांधली पन को दिखाता है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा कांग्रेस सरकार केवल वाहवाही लूटने हेतु आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का गठन की है। किंतु यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति ना कर पाना शिक्षा व्यवस्था को लचर रखना इसका सबसे बड़ा उदाहरण सामने आया है। यहां केवल 9वी से लेकर 11 तक की पढ़ाई अभी शुरू की गई है। पहली से लेकर आठवीं तक के अभी तक क्लास भी नहीं लग पाई है। जिस पर हमें बहुत दुख है कि हमने कैसी सरकार को चुना है जो हमारे आने वाले भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी ने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं चलती रही तो हमारे आने वाले पीढ़ियों का भविष्य खतरे पर रहेगा एवं बच्चों को सही शिक्षा ना मिलने से आने वाले समय में यहां से बच्चों को रोजगार की भी समस्याएं झेलनी पड़ेगी, एवं आधे अधूरे ज्ञान से बच्चे आगे चलकर कॉन्पिटिटिव एग्जाम के लिए तैयार नहीं हो पाएंगे। जिस पर सरकार मौन साधे बैठी हुई है। अनिला भेड़िया मंत्री को अपने ही क्षेत्र में होने वाली समस्याएं दिखाई नहीं दे रही है। जो विधायक अपने क्षेत्र में कार्यरत नहीं है वह प्रदेश में क्या कार्य करेगी, यह सोच कर ही मुझे कड़ी निंदा होती है कि हमने कैसी विधायिका को चुना है और आने वाले समय में हम अच्छे से अच्छा विधायक चुनेंगे एवं अच्छी से अच्छी सरकार बनाएंगे, यह आम जनता भी जान चुकी है और यह बात मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आज लचर व्यवस्था को मैंने देखा है। उसके बाद मुझे ऐसा लगता है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को जो शिक्षा अभियान रखने में समस्याएं आएंगी बहुत दुखदाई एवं दुखद होगी। आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं आग्रह किया कि इस पर तत्काल प्रभाव में कार्य हो ताकि यहां के विद्यार्थियों का जीवन सफल बने उनका भविष्य उज्जवल हो। यहां की मंत्री को यहां की कोई फिक्र नहीं है इसलिए आम आदमी पार्टी आज इस चीज को लेकर ज्ञापन दी है और अगर त्वरित कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी इस बात को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर से भी मुलाकात करने जाएगी और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।