स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ ने बताई सीएमएचओ को समस्या
बालोद। स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ बालोद के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी और संघ के पदाधिकारीगण व कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम से मिले। जिसमे प्रमुख रूप से चतुर्थ श्रेणी के पदोन्नति करने व सेवानिर्वित होने वाले कर्मचारियों को उनके सेवानिर्वित के दिन ही संपूर्ण दस्तावेज के साथ बिदाई देने की मांग रखी। साथ में जीपीएस संधारण को बालोद जिला में करने व महीने में सैलरी स्लिप हर महीने सभी अधिकारी कर्मचारी को देने की मांग की गई। इस प्रकार से विभिन्न समस्याओं को सीएमएचओ बालोद के सामने चर्चा हुई। उनके द्वारा जल्द निराकारण करने का आश्वसन दिया गया।