पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत संकुल दनगढ़ में हस्तपुस्तिका लेखन,पठन कौशल, गणितीय समझ पर प्रतियोगिता


मोहला। शनिवार को संकुल स्त्रोत केन्द्र दनगढ़ में समस्त प्राथमिक शाला के शिक्षक व संकुल समन्वयक दनगढ़ की उपस्थिति बच्चो के कौशल उन्नयन हेतु पठन, लेखन, हस्त पुस्तिका व गणितीय कौशल का परीक्षण करने के लिए प्रतियोगिता आयोजित हुआ।संकुल समन्वयक गजेंद्र यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ मां सरस्वती की तैलचित्र पर गुलाल व फूल चढ़ाकर व राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुआ। जिसके पश्चात् प्राथमिक स्तर के कक्षा 1 से 3 व ,4 व 5 तक के बच्चों को स्तरवार बैठाकर हस्तपुस्तिका लेखन,पठन कौशल,गणितीय समझ के अन्तर्गत प्रतियोगिता की गई।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रहे लेखन कौशल में प्रथम कक्षा 1 से 3
कु.करूणा डबरसुर व नैतिक कुंजाम पदगोंदी, कक्षा 4 से 5 कु.वंदना साल्हेजलहल और पठन कौशल में प्रथम कक्षा 1 से 3
राहुल कुमार मरकामटोला कक्षा 4 से 5, कु.भावेश्वरी पदगोंदी, गणितीय समझ में प्रथम कक्षा 1 से 3 कु.सृष्टि जोबटोला, कक्षा 4 से 5 कु.यामेश्वरी जोबटोला रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक विश्वनाथ बढ़ई,श हरिश्चंद्र देवांगन, लोकनाथ विश्वकर्मा, वेदप्रकाश यादव,ललित कुमार कोमा, उर्मिला उइके, डेजी लाल,राजकुमारी कुरेटी तथा संकुल समन्वयक गजेन्द्र कुमार यादव रहे। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार सफल तरीके से प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ राजेंद्र देवांगन तथा बीआरसी खोम लाल वर्मा ने संकुल के शिक्षकों व संकुल शैक्षिक समन्वयक को बधाई दी है।

You cannot copy content of this page