बड़ी खबर- दुर्ग रेलवे स्टेशन में मालगाडी हुई बेपटरी, पैसेंजर ट्रेन लेट


दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन में देर शाम को एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन पैसेंजर ट्रेन जो इसी ट्रैक से गुजरनी थी, वह इस हादसे के कारण लेट हो गई। रेलवे का अमला दुर्घटना ग्रस्त माल गाड़ी को ट्रैक से हटाने में देर रात तक डटा रहा ।रेलवे सूत्रों के अनुसार ट्रेन नंबर एन बॉक्स emti शाम 18:45 बजे लाईन न. 7से स्टार्ट होते ही थोड़ी दूर जाकर आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें किसी जनहानि नही हुई लेकिन मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।जिसके कारण यात्री ट्रेन सारनाथ तथा अंबिकापुर अपने निर्धारित समय से विलम्ब से शुरू हुआ।

You cannot copy content of this page