लापरवाही- एक सप्ताह से तार टूटने से लाइन बंद विद्युत विभाग मस्त,ग्रामीण पस्त
बालोद। पिछले एक सप्ताह से मटिया (पी) में एल टी लाइन का तार टूटा हुआ जमीन में बिखरा पड़ा है। 2 से 3 पोलो के मध्य तार टूट गया है। विद्युत विभाग में शिकायत दर्ज करने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिससे पेयजल एवं खेतों में सिंचाई के लिए पानी की समस्या निर्मित हो गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि बार बार लिखित शिकायत करने पर आज पर्यन्त कोई कार्यवाही नहीं होना समझ से परे है। गांव के मुख्य सड़क पर स्थित विद्युत पोल का तार टूटा हुआ है जो सड़क के ऊपर से खेत की ओर जाता है,जहाँ बच्चे,मवेशी अक्सर,वहाँ पर आना जाना करते रहते है,गांव के सभी प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला,एवं हायरसेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे टूटे तार के नीचे से होकर ही स्कूल जाते है।
किसी भी प्रकार की दुर्घटना कभी भी हो सकती है।जिससे जान माल का खतरा बना हुआ है। विद्युत विभाग किसी अप्रिय घटना के इंतजार में उदासीन हुआ बेपरवाह बैठा है । विद्युत विभाग की लापरवाही और निरंकुश कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण वेदप्रकाश साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही साफ झलक रही है। जो यह बताती है कि वह जनता की ओर से आने वाली शिकायतों को लेकर कितनी गंभीर रहती है।
मनमाना बिजली बिल वसूलने वाली विद्युत वितरण कंपनी अगर कहीं कोई फाल्ट आती है तो सुधार करने में कई दिन लगा देती है और इन्हीं तरह की लापरवाही के चलते कई बार विद्युत दुर्घटना भी हो जाती है। ऐसा लगता है कि विभाग किसी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।