लेखन, पठन और गणितीय कौशल की डुमरटोला संकुल में हुई प्रतियोगिता

मोहला। शनिवार को संकुल स्तरीय पढ़ई तुहँर दुआर 2.0 प्रतियोगिता संकुल केंद्र डुमरटोला में रखा गया। जिसमें संकुल के होनहार बच्चों का चयन हुआ है । कक्षा पहली से तीसरी तक श्रुतलेखन में वेणु कुमार प्राथमिक शाला जिर्राटोला, पठन कौशल व हस्त पुस्तिका निर्माण अमीषा कुंजाम प्राथमिक शाला मुनगाडीह से प्रथम स्थान पर रहे। संकुल ओम प्रकाश देशमुख ने बताया कि गणितीय कौशल में वीरेंद्र कुमार प्राथमिक शाला रायसिंग साल्हे ,उसी प्रकार कक्षा चौथी एवं पांचवी से श्रुतलेखन में गीतांजलि प्राथमिक शाला बिरझूटोला, पठन कौशल में उदय कुमार प्राथमिक शाला बिरझूटोला गणितीय कौशल एवं हस्त पुस्तिका निर्माण कुमारी ज्योति प्राथमिक शाला मुनगाडीह के बच्चो का चयन जोन स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक राधेश्याम नायक, मानिक लाल जयकर, ओमप्रकाश देशमुख रहे। सफल आयोजन के लिए बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन व बीआरसी खोमलाल वर्मा ने बधाई दी।

You cannot copy content of this page