बालोद के इस गांव की 2 छात्रा का राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट टीम में हुआ चयन, बच्चों को मार्गदर्शन करने वाली कोच रह चुकी नेशनल महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा विकासखंड डौंडी जिला बालोद के व्यायाम शिक्षक आदिला खान के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की दो छात्रा कुमारी कामिनी कक्षा बारहवीं अंडर-19 में एवं कुमारी पायल कक्षा बारहवीं अंडर-17 में दुर्ग संभाग से राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।छात्राओं की इस उपलब्धि पर ग्राम के सरपंच पंच एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा के प्राचार्य चित्रा भट्टाचार्य, व्याख्याता लीना थॉमस अनीता सिंह समस्त स्टाफ व ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी । चयनित छात्राएं गृह प्रवेश माता-पिता खेती किसानी करते हैं वही बच्चों की कोच आदिला खान नेशनल महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रह चुकी है। अब उनके मार्गदर्शन में यहां के बच्चे खेल के क्षेत्र में नया आयाम लिखेंगे।