बालोद से बॉलीवुड तक- राजेश बोनिक ने बनाई अपनी अलग पहचान, 6 सस्पेक्ट में भी आशुतोष राणा के साथ देखेंगे विलेन के किरदार में, छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान की होगी बालोद जिले में शूटिंग

बालोद/ दल्लीराजहरा। जुनून हो आगे बढ़ने का तो हर हालात सरल हो जाते हैं। चाहे अपने भीतर कोई भी कमजोरी हो उन्हें दरकिनार कर हम आगे बढ़ ही जाते हैं। ऐसे ही जुनूनी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं दल्ली राजरा वार्ड नंबर 21 के रहने वाले राजेश बोनिक। जो बालोद से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके हैं और कई फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं। उनकी कला अभिनय के हिसाब से उन्हें अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार मिल रहा है। जिसमें वह सूट भी करते हैं। वर्तमान में वे प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा के साथ भी वेब सीरीज 6 सस्पेक्ट में विलेन के किरदार में ही दिखेंगे और विगत दिनों रायपुर विधानसभा में इसकी शूटिंग भी हुई है। आने वाले दिनों में वे खुद एक छत्तीसगढ़ी फिल्म बना रहे हैं।जिसका नाम नवा बिहान है और उसकी शूटिंग भी बालोद जिले में करेंगे। एक बातचीत में राजेश बोनिक ने बताया कि जब स्कूल जाते थे तो पढ़ाई में काफी कमजोर थे। शिक्षक उन्हें अक्सर कहा कर सकते थे कि पढ़ाई में ध्यान दो वरना तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता। पर राजेश की मंजिल तो कहीं और थी। पढ़ाई में उसे मन नहीं लगता था लेकिन डांस मिमिक्री और फिल्में देखना उसे बहुत पसंद था और इसी चाह ने उसे आगे बढ़ने की राह दिखा दी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआती कहानी साझा करते हैं बताया कि भिलाई में अनुराग बसु के पिता थिएटर ग्रुप चलाते थे। दोस्तों ने यहां एडमिशन करवा दिया। वहां से अगला सफर था मुंबई का। 2000 रुपये लेकर जनरल बोगी में सवार निकल पड़े ।साथ में कुछ दोस्तों की किस्मत भी आजमाते गए। सभी दोस्तों ने कुछ महीने कोशिश की।

पर मुंबई की दुनिया उन्हें रास नहीं आई इसलिए बांकी लौट आए। लेकिन उन्हें उनकी जिद ने रोक लिया। उन्होंने बताया उस दिन में मेरे जैसे लोगों से मुलाकात हुई। पता चला कि ऑडिशन देना होता है। साल 2014 में अमजद खान की एक फिल्म में जूनियर आर्टिस्ट का रोल मिल गया था। पहला मेहनताना 500 रुपये मिला। उसकी खुशी के ठिकाना नही था। इसके बाद हॉन्टेड रिसोर्ट में तांत्रिक का रोल मिल गया। मुंबईया द मुंबईकर में भी दोहरी भूमिका की। इस साल यह फिल्म रिलीज हो सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपर हीरो भैंसा में भी विलन, हिंदी फिल्म साया द मिस्ट्री में भी ज्योतिषी बने तो फूल और कांटे फिल्म मधु के साथ ग्रामीण की भूमिका में रहे। मिस्ट्री विला भी रेडी है

प्रसिद्ध न्यूटन फिल्म से मिली दल्ली डौंडी क्षेत्र को पहचान

राजकुमार राव अभिनीत फिल्म न्यूटन में भी उन्होंने बालोद जिले के दल्ली और डौंडी के जंगलों को एक नई पहचान दिलवाई। राजकुमार राव की उक्त फिल्म में लोकेशन रेकी का काम उन्हें मिला और अधिकतर शूटिंग इसी इलाके में हुई। जयप्रदा की फिल्म बधाई हो बेटी हुई है में मुस्लिम कैरेक्टर का रोल निभाए। संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल की फिल्म में कामयाब स्ट्रगल आर्टिस्ट का काम किया।

यह ओटीटी पर ऑल इंडिया रिलीज हुई। रवि किशन के समाधान में पुलिस का रोल मिला। विद्या बालन की हाल ही में आई फिल्म शेरनी में भी उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। वर्तमान में रायपुर में अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन की वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्ट में रोल कर रहे हैं। फ़िल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया हैं। राजेश बोनिक भी लगातार शूटिंग कर रहें हैं। 1 अक्टूबर से बालोद के बेलोदा गांव में नवा बिहान छत्तीसगढ़ी फिल्म भी शुरू हो रहा है। राजेश बोनिक इसमें भी विलन है। इसके अलावा अजीत जोगी की बायोपिक फ़िल्म भी बन रही है। जिसमें वे नक्सली करैक्टर में नजर आएंगे।

You cannot copy content of this page