प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ा साहू समाज, एसपी को ज्ञापन सौंपा, मामला समाज को अपशब्द कहने का

बालोद।गुण्डरदेही के एक भाजपा नेता द्वारा साहू समाज के खिलाफ अपशब्द को लेकर विगत् दिनों से मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत् दिनों साहू समाज द्वारा गुण्डरदेही में धरना प्रदर्शन कर भाजपा नेता प्रमोद जैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग के पश्चात् भी गुण्डरदेही थाना द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिसे लेकर साहू समाज में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश पनपने लगा है. समाज के खिलाफ अपशब्द का मामला अब और भी गंभीर रूप लेने लगा है. प्रदेश साहू संघ ने उक्त मामले को लेकर प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से शीघ्र ही कार्यवाही की मांग किए जाने की बात कही है.

शुक्रवार 24 सितम्बर को प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री टहलसिंग साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष किशोरीलाल साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, लेखराम साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू एवं समाज के अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही भाजपा नेता प्रमोद जैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि प्रदेश साहू संघ समाज के खिलाफ अपशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं करेगा चाहे वह कोई भी हो. उल्लेखनीय है कि गत् दिनों भाजपा नेता प्रमोद जैन तथा गुण्डरदेही के ही राजू अग्रवाल के मध्य बातचीत में प्रमोद जैन द्वारा साहू समाज के पदाधिकारियों एवं समाज को अपशब्द कहने का आडियो विडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर साहू समाज में आक्रोश उभर आया है. साहू समाज द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्जकर प्रमोद जैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया जा चुका है लेकिन अब तक उक्त मामले में न ही जिला भाजपा द्वारा कोई कदम उठाया गया है और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही किया जा रहा है. शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन सौंपने जिला सचिव नरेन्द्र हिरवानी, तहसील अध्यक्ष कृष्णाराम साहू, रमेश सोनवानी, रामदयाल साहू, रामस्वरूप साहू, सोमेश साहू, तोरण साहू, दुर्गाशंकर साहू, दानवीर साहू, दिलीप साहू सहित जिला साहू संघ के समस्त पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिकजन उपस्थित थे.

You cannot copy content of this page