परेशान किसानों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को बताई समस्याए कमकापार में ट्रांसफार्मर की मांग

बालोद। जिले के अंतिम छोर में बसे वन बाहुल्य ग्राम कमकापार के किसान नदी किनारे विद्युत लाइन बिछाने तथा ट्रांसफार्मर की मांग वर्षों से कर रहे हैं। किसानों ने जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर को अपनी समस्या बताई। किसानों ने बताया कि नदी किनारे विद्युत लाइन तथा ट्रांसफार्मर लगने से 70 एकड़ से अधिक कृषि भूमि में नदी से सिंचाई की जा सकती है। पूर्व सरपंच जगदीश खरे ने बताया कि 20 एकड़ से भी अधिक कृषि भूमि में बाड़ी योजना के तहत सब्जी भाजी लगाकर रोजगार किया जा सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि वे शीघ्र ही विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने तथा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को भी किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। सुधाकर ने कहा कि यदि नदी में पानी है तो इसका उपयोग किसानों को अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। किसानों के साथ चर्चा में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतीराम कोसमा, सरपंच रविलाल टांडिया, जनपद सदस्य खिलेश्वरी मंडावी, नीलकंठ झारिया, मोचीराम साहू, पुनाराम सिन्हा, दौलतराम कुमेटी,मनीराम लाटिया,भगत राना,धनसीग कोसमा,देवप्रसाद खरे,उमेदीराम नागवंशी, होलकर साहू सहित बड़ी संख्या में किसान तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भवरमरा से कमकापार मार्ग पर चलना मुश्किल :- कमकापार के ग्रामीण रोहिदास साहू,मेहरलाल शिवने,रमेशर खरे,सदाराम साहू,सुखीत कुंजाम,व कृष्णा साहू ने बताया कि भंवरमरा से कमकापार मार्ग स्वीकृत है। लेकिन ठेकेदार द्वारा काम में लेटलतीफी के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। कई बार वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। कार्य प्रारंभ होने तक सड़क का मरम्मत आवश्यक है। इसी प्रकार मंगचुआ तथा ककईपार मार्ग की स्थिति भी बहुत खराब है। ग्राम कमकापार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग रोहित मंडावी, अशवन सिन्हा, खेमिन झारिया ने की।

You cannot copy content of this page