बालोद में साहू समाज करेगा शिक्षकों का सम्मान , 5 सितंबर को विचार गोष्ठी का भी आयोजन

बालोद। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन
जिला साहू संघ बालोद के तत्वाधान में होगा। 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस*
के अवसर पर मासिक बैठक के साथ साथ समाज के शिक्षकों के सम्मान में संस्कारित शिक्षा में शिक्षक की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह साहू सदन मरार पारा बालोद में 12 बजे से आयोजित है। जिला अध्यक्ष किशोरी साहू ने सभी स्वजातीय शिक्षक साथी की सहभागिता की अपील की है।
संगोष्ठी पंजीयन हेतु जारी की गई लिंक के जरिए जुड़ना होगा।
सहभागिता हेतु पंजीयन के लिए संबंधित शिक्षकों की जानकारी भरने गूगल फॉर्म लिंक जारी किया गया है। इसके नीला रंग में उल्लेखित लिंक को स्पर्श करते ही आप अपनी जानकारी भर सकते हैं ये लिंक https://forms.gle/WiUYBRNovKH6rrQ8A जारी हुआ है।इसे टच करते ही गूगल के माध्यम से विंडो ओपन होगा। जिसमें अपना जानकारी भरकर नीचे सबमिट को क्लिक करने पर आपकी जानकारी दर्ज हो जाएगी।

You cannot copy content of this page