सूने घर से 47 हजार के जेवर चोरी, पुलिस जुटी जांच में
बालोद/देवरी – ग्राम भरनाभाट में दल्लू राम हल्बा के घर से 47 हजार रुपए के जेवरात की चोरी हो गई है। पिनकापार चौकी से रविवार को फाइल आने के बाद देवरी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने जानकारी दी है कि पत्नी अमरिका बाई व बेटी कोमल घर में ताला लगाकर निकले व चाबी को हर दिन की तरह परछी के पिलर में रख दिए थे। दोपहर को बेटी ने बताई कि कमरा का सामान बिखरा हुआ, आलमारी खुली एवं कमरे का लाइट चालू थी। पत्नी ने पैरदानी में लपेट कर सोना चांदी के जेवरात को घर के सज्जा में रखी थी। जो गायब था। अज्ञात चोर ने परछी के पिलर में रखी चाबी से दरवाजा का ताला खोलकर घर अंदर प्रवेश कर चांदी का करधन, सोने की बाली, लाकेट, पत्ती, गेहूं दाना, 2 जोडी चांदी का पायल, बिछिया की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर 25 सेंट्रिंग प्लेट चोरी
ग्राम खैरा में पुल निर्माण के लिए रखे लोहे की 25 सेन्ट्रिंग प्लेट की चोरी हो गई। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत देवरी थाना में अपराध दर्ज किया गया है। राज मिस्त्री व ठेकेदार मेघनाथ निषाद ने बताया कि 5 सितंबर 2020 को वेल्डिंग वर्क शाॅप देवरीबंगला से लोहे की 113 सेन्ट्रिंग प्लेट बनवाई थी।