काउंसलिंग के लिए निकला नाबालिग 6 दिन से लापता , इधर बुधवारी बाजार से युवक भी 3 दिन से गायब

बालोद। बालोद थाने में गुमशुदगी व अपहरण के 2 मामले सामने आए हैं। एक मामला नाबालिग से जुड़ा हुआ है तो दूसरा मामला बालिग से। ग्राम खैरतराई के रहने वाले सुरेश कुमार साहू 29 अगस्त रविवार से बुधवारी बाजार से गायब है। जो अभी तक घर नहीं आए हैं। परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की सूचना बालोद थाने में लिखाई गई है। तो वहीं परिजनों ने अपील की है कि यदि उनके बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो परिजन भरत साहू मोबाइल नंबर 9617403845 व 70009 23912 पर संपर्क करें।

इस तरह से गायब हुआ है नाबालिग

काउंसिलिंग के लिए बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) बालोद जाने निकले गुंडरदेही ब्लॉक के एक गांव का नाबालिग लड़का 6 दिन से लापता है। पुलिस के अनुसार बच्चा अपने रिश्तेदार के घर खैरवही से लिफ्ट मांगकर बालोद दल्ली चौक तक पहुंचा। इसके बाद कहीं चला गया। दो दिन पहले मोबाइल लोकेशन नागपुर बताया, जिसके आधार पर टीम को रवाना की गई है। पिता की रिपोर्ट पर बालोद थानो में धारा 363 (अपहरण) का केस दर्ज किया गया है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। 6 दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के अनुसार पिता ने जानकारी दी है कि 16 साल 7 माह का बेटा 26 अगस्त को घर से सुबह 9 बजे सीडब्ल्यूसी बालोद जाने निकला था। करीबन 11 बजे दल्ली चौक बालोद से कहीं चला गया। जो अब तक वापस घर नहीं आया है। पिता ने आशंका जताई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बेटे को अपह्त कर ले गया है। टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर बच्चे की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीम जुटी है।

इधर ये भी लापता:-


:-लखन/सुदामा नेताम,पिता:-नोहर लाल नेताम उम्र:-19 वर्ष पता:-ग्राम- कोसमी,पोस्ट ऑफिस:-सोनईडोगरी,तह+थाना:- गुरुर,जिला:-बालोद (छत्तीसगढ)-मंगलवार,दिनाक-24/08/2021,समय सुबह 11 बजे के करीब अपने पिता जी को बिना बताये घर से कही चला गया है,जो अभी तक लापता है उसके पिता जी बहुत परेशान है।अगर किसी व्यक्ति को लड़के के बारे मे कुछ पता हो या देखे हो तो
मोबाइल नंबर:-9179101354 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

बड़ी खबर

You cannot copy content of this page