नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की- विधायक कुंवर निषाद ने बच्चों के संग काटा केक, फोड़ी मटकी


बालोद। नगर अर्जुंदा जन्माष्टमी एवं ग्राम घीना में कृष्ण जन्माष्टमी एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे का बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा।

इसी दौरान नवीन सरस्वती शिशु मंदिर घीना का उद्घाटन किया गया एवं कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नन्ही बच्ची का जन्मदिन भी मनाया गया। विधायक ने बच्चों के साथ केक काटा तो बच्चों को गोद में उठाकर मटकी भी फोड़ी। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर , नरेश यदु,रवीश चंद्राकर , कुमार गौरव थाना प्रभारी, सुरेश गांधीजी, बिंदू यादव, आशा बंजारे जी, राजू पारख , बिंदु तारम सरपंच घीना, डालचंद जैन उपसरपंच व समाज सेवी, सुखीत राम पटेल, एम एल ठाकुर, एम एल डडसेना , शिवा राम , दीपक हिरवानी , चमन लाल साहू एवं समस्त नगरवासी एवं ग्राम वासी भारी संख्या में जन्माष्टमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page