सोमाटोला संकुल में कक्षा 1 के बच्चों के लिए नई पहल,शिक्षको ने स्वयं के व्यय से बच्चो को दिए पाठ्य सामग्री

मोहला के प्राथमिक स्तर की शिक्षा में नवाचारी पहल

मोहला

  शिक्षा में नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए सोमाटोला संकुल के 7 प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों एवं संकुल समन्वयक के पहल से कक्षा पहली के 65 बच्चों के लिए पहल कार्यक्रम शुरू किया गया है।इसके तहत स्कूल के साथ-साथ बच्चों के घर में ही प्रिंट रिच वातावरण एवं पढ़ाई लिखाई का माहौल बनाया जा रहा है। इसमें कक्षा एक के बच्चों के घरों में अंग्रेजी हिंदी एवं गणित के चार्ट लगाए जाएंगे तथा पालकों को इसमें जागरूक करके प्रतिदिन इन चार्ट का अभ्यास बच्चों को नियमित कराने का अनुरोध किया जाएगा।
 सोमाटोला संकुल में विधायक इंद्रशाह मंडावी के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पहल कार्यक्रम का किट वितरण किया गया। इसमें अंग्रेजी,हिंदी एवं गणित के चार्ट, स्लेट, कंबाइन कॉपी, पेंसिल , कटर , पहाड़ा एवं मास्क बच्चों को निशुल्क दिया गया।  जिसका खर्च शिक्षकों ने स्वयं वहन किया है। एबीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि ऐसी गतिविधियां पूर्व में गोटाटोला एवं मोहभट्ठा संकुल में की गई थी, जिसका अच्छा परिणाम यह हुआ कि बच्चे स्कूल के साथ-साथ घर में भी सीखने लगे। अब इस कार्यक्रम का विस्तार पूरे विकासखंड में करने का प्रयास चल रहा है जिसमें मोहला के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की है । आगामी दिनों में पहल कार्यक्रम की शुरुआत उरवाही एवं मड़ियानवाडवी संकुल में भी किया जाएगा। इस मौके पर एपीसी सतीश ब्यौहरे ने 6 सीलिंग पंखा विद्यालय को दान किया।
 सोमाटोला के इस कार्यक्रम में विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी एवं वीरेंद्र मसिया, जनपद अध्यक्ष लगनू चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, सदस्य देवनाथ भंडारी, मीना मांझी, मनी राम यादव,लता नेताम, दुरुग सिंह नेताम,कन्हैया राजपूत, सुरजीत राजपूत,अरुण कौशिक, पीएस तरार, एपीसी सतीश ब्यौहरे, मीडिया सहयोगी परसराम जाड़े, प्राचार्य शारदा भदोरिया, सीएसी मार्टिन मसीह एवं शिक्षक सुखचंदन सिलाता,राजकुमार यादव,बीरेंद्र साहू ,हेमन्त शर्मा ,केशव साहू ,नरेश चंद्रवंशी ,अंसारी मैडम, पद्मा देवी चुरेन्द्र,तृप्ति टेम्भूरकर,विष्णु बेलसारे,विश्राम सिंह घरेन्द्र,यामले,शशि साहू,संगीता वैष्णव,अंजुषा वैष्णव उपस्थित रहे। उक्त नवाचारी पहल की सराहना बीईओ अंबादे एवं बीआरसी वर्मा ने की तथा इस पहल के लिए संकुल के शिक्षकों को बधाई प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page