जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 27 अगस्त को कोविड टीकाकरण केन्द्र यहां बने हैं ….
बालोद
कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 27 अगस्त 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत् टॉउनहॉल बालोद, ग्राम पंचायत सांकरा क., ग्राम पंचायत बरही, उपस्वा.केन्द्र नर्रा, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेडी, ग्राम पंचायत भवन निपानी, ग्राम पंचायत भवन मटिया पी., ग्राम पंचायत भवन परसाही, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड़, ग्राम पंचायत भवन पड़कीभाट, ग्राम पंचायत भवन हीरापुर, कलामंच वार्ड 01 पाररास, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज. सांकरा, ग्राम पंचायत कोहंगाटोला, ग्राम पंचायत भवन ओरमा, ग्राम पंचायत भवन जंुगेरा में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, बोरगांव, बम्हनी, प्राथ.स्वा.केन्द्र चिखलाकसा, दानीटोला, खल्लारी, पचेड़ा, विकासखंड डौण्डीलोहारा अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामु.स्वा.केन्द्र देवरी, संबलपुर (लो.) प्राथ.स्वा. क्रेन्द्र सुरेगांव, डंेगरापार, रानीतराई रोड, खामतराई, जाटादाह, कोडेकसा, विकासखंड गुण्डरदेही अंतर्गत् बैडमिंटन हॉल गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वा.केन्द्र माहुद बी, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेलोदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र रनचिरई, प्राथ.स्वा.केन्द्र सिरसिदा, प्राथ.स्वा.केन्द्र गुरेदा, प्राथ.स्वा. केन्द्र कुरदी, उप स्वा. केन्द्र सांकरी, प्राथ.स्वा. केन्द्र कलंगपुर, प्राथ.स्वा.केन्द्र भरदाकला, उप स्वा़.केन्द्र गब्दी, प्राथ.स्वा.केन्द्र खुरसुनी, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथ.स्वा.केन्द्र पुरूर (प्रा.शा.पुुरूर) प्राथ.स्वा.केन्द्र बोडरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र पलारी (सामुदायिक भवन), प्राथ.स्वा.केन्द्र अरमरीकला, परसुली, उसरवारा, अरकार, डढारी, पेरपार, चिरचारी में टीकाकरण किया जाएगा।