जल जीवन मिशन के संचालक ने जिले के विभिन्न ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कार्य का किया निरीक्षण
बालोद– जल जीवन मिशन के मिशन संचालक श्री एस.प्रकाश ने आज जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। मिशन संचालक श्री एस.प्रकाश और कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बालोद विकासखण्ड के शतप्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय ग्राम बघमरा का निरीक्षण किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.धनंजय ने बताया कि ग्राम बघमरा में 551 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। मिशन संचालक ने ग्राम पंचायत बघमरा के सरपंच तथा ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के संबंध में चर्चा की। मिशन संचालक ने जिले में संचालित एनएबीएल मान्यता प्राप्त जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन के मिशन संचालक श्री एस.प्रकाश ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भटगांव में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कार्य तथा आंगनबाड़ी व प्राथमिक शाला में रनिंग वॉटर कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम भटगांव में जल जीवन मिशन के तहत् 180 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। उन्होंने ग्राम डुडिया में निर्माणाधीन उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्य तथा ग्राम गोडेला में घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय कार्य का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के प्रमुख अभियंता श्री टी.जी. कोसरिया, अधीक्षण अभियंता दुर्ग श्री राजेश गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री कैलाश मढरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।