नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम- बालोद जिले में भी चल रहा जागरूकता अभियान

बालोद। पूरे छत्तीसगढ़ में हर वर्ष की तरह इस बार भी 36वा नेत्रदान पखवाड़ा 25अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है। उसी प्रकार से बालोद जिले में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम के नेतृत्व में व नेत्र सर्जन नोडल डॉ एके.मिश्रा के तत्वाधान में पूरे बालोद के नेत्र चिकित्सा सहा.अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में इस अभियान को चला रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में एम .एल.साहू वरिष्ट नेत्र चिकित्सा सहा. अधिकारी व घनश्याम पुरी नेत्र चिकित्सा सहा.अधिकारी के द्वारा बताया गया कि नेत्रदान पखवाड़ा में लोगो को नेत्रदान करने हेतु संकल्प पत्र भरने के लिए जागरूक किया गया। नेत्रदान संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।नेत्रदान मरनोउपरांत दान किया जाता है। मृत्यु के 6 घंटे के भीतर नेत्रदान किया जा सकता है। नेत्रदान किसी भी वर्ग के लोग कर सकते है।उन्होंने बताया कि नेत्रदान किसी भी आयु के लोग कर सकते है। चाहे वो 100 वर्ष के क्यों न हो। इसमें सिर्फ कॉर्निया (पुतली)को ही निकाला जाता है और यह सुविधा निःशुल्क है। एक नेत्रदाता से 2 नेत्रहीन लोगो के जीवन में रोशनी आ सकती है। नेत्रदान करना महान कार्य है। नेत्र रोग संबंधित भी जानकारी दी गई।
इसी प्रकार हमारे गुंडरदेही विकास खण्ड के सभी नेत्र चिकित्सा अधिकारी सी पी साहू श्रीबारले श्री मोकेश हिरवानी,जयपाल सिंह,श्रीमती के.पाल,श्री रोशन प्रजापति, श्री लकेस्वर नेताम सभी नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी नेत्रदान करने के लिए जन जन को जागरूक अभियान चलाया जा रहा है

You cannot copy content of this page