सांसद मोहन मण्डावी के उपस्थिति में डौंडी ब्लॉक के युवाओ ने किया भाजपा प्रवेश, धर्मांतरण के मुद्दे पर भूपेश पर सांसद ने साधा निशाना

डौण्डी। डौण्डी ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलोदा के आश्रित ग्राम अरजगुडरा में कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मण्डावी क्षेत्र के प्रवास में रहे । उनकी उपस्थिति में ग्राम अरजगुडरा के 18 युवा कार्यकर्ताओ ने भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर सांसद मोहन मण्डावी ने केंद्र की मोदी सरकार के उपलब्धियो को गिनाया तथा राज्य की भुपेश सरकार के वादा खिलाफी को गिनाते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ के किसान, युवा, महिला, सभी वर्ग त्रस्त है । किसानो के खाद के मुद्दे से लेकर युवाओ के बेरोजगारी भत्ता, महिलाओ की सुरक्षा में विफल साबित हो रहे है । धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर क्षेत्र के आदिवासियो को सम्बोंधित करते हुए कहा कि ये सुनियोजित तरीके से हिंदु धर्म को खत्म करने की साजिश है। जिसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार और बढावा दे रही है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो में मिशनरियो की मंशा धर्मांतरण कर आदिवासियो से उनकी संस्कृति , परम्परा और स्वाभिमान छीनकर थोपी हुई संस्कृति देने का काम तेजी से चल रहा है। जो कि काफी गलत है । धर्मांतरण कर कुछ समाज भोले भाले आदिवासियो से उनका धर्म, संस्कृति, परम्परा को नष्ट करने का काम कर रहे है । अतः हमे अपने धर्म की भी रक्षा करना है। कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के साथ साथ भाजपा उपाध्यक्ष सुशीला साहू, आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे, देवलाल ठाकुर, अनिता कुमेटी, सोमेश साहू व अनिल खोब्रागडे ने भी सम्बोंधित किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से क्षेत्र के किसान नेता मितेंद्र वैष्णव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो शशीकांत निषाद, मण्डल महामंत्री भीषम टण्डन, रामनारायण धनकर, रुपेश नायक, अजेंद्र साहू, गोविंद वाधवानी, संदीप जैन, रमेश जोशी , राकेश गोयल , देवेंद्र जायसवाल, जगनु मण्डावी सरपंच ग्राम पंचायत बेलोदा, देवेसिंह पटेल , नंदु बघेल , मेहरसिंह पटेल, सालिक कौर जी, अतेंद्र कुमेटी , मुरहा राम , टोमेंद्र मण्डावी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के साथ साथ बडी संख्या में क्षेत्र के निवासियो की उपस्थिति रही ।

You cannot copy content of this page