राजीव गांधी जयंती पर रक्तदान शिविर- युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के साथ शहर ब्लाक अध्यक्ष पहुंचे रक्तदान शिविर में

बालोद । कांग्रेस युवा मोर्चा के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ,शहर अध्यक्ष अनिल यादव,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी शुभारंभ करने पहुंचे। स्थानीय युवाओं द्वारा स्व. राजीव गांधी जयंती के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर युवा कांग्रेस टीम खासे उत्साहित नजर आए।

जिला अध्यक्ष ने युवाओं को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रत्ती राम कोषमा रक्तदान में भागीदारी निभा रहे युवाओं से मिले और सबकी सराहना की। गौरतलब है कि ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी का आज जन्मदिन भी था उसी बीच युवाओं ने जन्मदिन का केक भी काटा। ब्लाक अध्यक्ष युवाओं के बीच रहकर, नेता माने जाते हैं। कभी युवाओं के साथ दौड़ते नजर आते हैं, तो कभी बुजुर्गों के साथ खेत-खलिहानों में उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं। विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता देखने लायक है।इस कार्यक्रम में विशेष कर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी,पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णा दुबे,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,ब्लाक महामंत्री रोहित सागर,प्रमोद दुबे नन्नू साहू,धर्मेंद्र रामटेके ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू ,शहर महामंत्री दिनेश्वर साहू, युवा शहर अध्यक्ष साजन पटेल, युवा नेता देवेंद्र साहू ,मीडिया प्रभारी बिटटू यादव ,भेजेंद्र साहू, चन्द्र प्रकाश व समस्त जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page