खपरी में हैरान करने वाली घटना – प्रधान आरक्षक की बेटी के बिस्तर को जलाने की कोशिश,उड़ेला गया मिट्टी तेल

बालोद – बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी( लाटाबोड़) में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक प्रधान आरक्षक (पुलिस वाले) के घर उनकी बेटी के बिस्तर पर किसी ने मिटटी तेल (केरोसिन) डाल दिया था. पास में माचिस की तीली भी पड़ी थी. ऐसा लग रहा था मानो कोई आग लगाने आया था और किसी की आहट पाकर भाग गया होगा. आखिर प्रधान आरक्षक की बेटी से किसी की क्या दुश्मनी होगी, ये जांच का विषय है. परिवार डरा सहमा हुआ है. बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457 का केस दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना जारी है.

प्रधान आरक्षक धनसिंग महिलाएं की रिपोर्ट अनुसार वे पुलिस चौकी मोहारा में थाना डोंगरगढ जिला- राजनांदगांव में प्र.आर. के पद पर कार्यरत हैं । उन्होंने बताया मेरा स्थाई निवास ग्राम खपरी(लाटाबोड़) थाना बालोद जिला- बालोद है। जहां मेरी पत्नी मालती बाई महिलांगे, बड़ी लड़की रेमन महिलांगे, पोलेश्वरी भारद्वाज व बेटी नातीन कु. गायत्री भारती निवास करतें है, तथा बीच-बीच में देखरेख हेतु घर आना जाना करता हूं।

दिनांक 15.08.2021 को सुबह 03.21 बजे फोन कर मेरी पत्नी बताई कि घर में कोई अज्ञात व्यक्ति घूसकर छोटी लड़की पोलेश्वरी भारद्वाज जिस कमरा में सोई थी उस बिस्तर के ऊपर मिट्टी तेल डाल दिये हैं। फिर मै तत्काल अपने घर आया तब देखा तो मेरे छोटी लड़की रात्रि में जिस कमरा मे सोई थी उसके अंदर रखे पलंग के उपर गद्दा, तकिया, बेडशीट, चादर में मिट्टी तेल की बदबू आ रहा है, पास में ही माचीस की तिली पड़ा हुआ है, तथा एक चाकु छाप माचीस घर के बरामदा में पड़ा हुआ है, मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति अनाधिकृत रूप से मेरे घर अंदर रात्रि में प्रवेश कर कोई अप्रिय घटना घटित करने के नियत से घुसा था जिसकी मै गांव में पता तलाश करने पश्चात रिपोर्ट कराया ।

You cannot copy content of this page