Thu. Sep 19th, 2024

वनांचल मड़ियाकट्टा में स्कूल सहित चौक चौराहों में लहराया तिरंगा

डौंडीलोहारा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने शाला में ध्वजारोहण कर 75वीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। संकुल केन्द्र खोलझर वनांचल आदिवासी बाहुल्य ग्राम मड़ियाकटटा में ‌शाला परिसर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने ध्वजारोहण कर सामुहिक राष्ट्र गान के पश्चात 15 अगस्त के दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। कहा कि इसी दिन देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। यह 75वां स्वतंत्रता दिवस ‌अमृत महोत्सव भी है। इस स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। जो विगत दो वर्षों से कोरोनावायरस की वजह नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा भवन में ध्वजारोहण सरपंच सीमा मण्डावी, उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने पंचगण ने किया। आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अश्वन मण्डावी ने किया। केन्द्र क्रं, 02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूखमणी मण्डावी ने किया। इसी प्रकार सभी चौक में ग्राम प्रमुख के द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page