सूरजपुर में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया ध्वजारोहण
सूरजपुर -जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम-धाम से उत्साहपूर्वक मनाया गया। सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित बालक हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मख्य समारोह में संसदीय सचिव व बालोद जिले के गुंडरदेही के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। कार्यक्रम के अंत में जिले के कोरोना वॉरियर्स एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों से भेंट-मुलाकात की और उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।