आर या पार? आईटीआई के पास से हटे चखना दुकान, वरना होगा चक्का जाम, धरने पर बैठेंगे हिंद सेना के पदाधिकारी

बालोद। तांदुला डैम जाने के मार्ग पर आईटीआई के आसपास संचालित अवैध चखना दुकानों के खिलाफ अब हिंद सेना ने मोर्चा खोल दिया है। आईटीआई के छात्रों सहित नागरिकों के साथ मिलकर हिंद सेना द्वारा चखना संचालकों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी की जा रही है। सोमवार को अगर चखना दुकानों को नहीं हटाया गया, उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हिंद सेना के पदाधिकारी सुबह 11 बजे से छात्रों सहित धरने पर बैठ जाएंगे। चक्का जाम की भी नौबत आ सकती है। यह चेतावनी हिन्द सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने दी है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही ज्ञापन देकर कहा गया है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की करेंगे। तांदुला डैम जाने के मार्ग पर आईटीआई के आसपास चखना दुकानें संचालित होती है। जहां पर लोग जाम छलकाते रहते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

जबकि यह थाने के करीब संचालित है। जिसके चलते छात्र छात्राओं ही नहीं बल्कि स्थानीय नागरिकों और राहगीरों तक को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां का माहौल खराब रहता है। इन सब बातों को देखते हुए हिंदसेना ने कदम उठाया है। अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर चखना दुकानों को नहीं हटाया गया तो सोमवार से आंदोलन पर उतरेंगे। हिंदसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि तांदुला डैम के समीप शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय व शासकीय आईटीआई के सामने अवैध रूप से दो चखना दुकान बेखौफ रूप से संचालित है। जहां पर मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आने वाले राहगीरों व पर्यटकों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार शराबियों के साथ बहस भी करना पड़ जाता है।

साथ ही डैम किनारे महिलाएं शाम के समय टहलने के लिए जाते हैं उन्हें भी कई बार शराबियों के गाली गलौज सुनने को मजबूर होना पड़ता है। सामने ही कॉलेज आईटीआई के छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आगे चलकर शराबियों द्वारा छात्राओं को कोई नुकसान हो इसके पहले ही जिला प्रशासन से मांग की गई है कि अवैध रूप से संचालित उक्त दुकानों को हटाया जाए। अन्यथा समाज सेवी संगठन हिंदसेना के द्वारा महिला कमांडो के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपकर प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी, युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा, प्रदेश मंत्री अमजद चौहान,प्रदेश महामंत्री विजय हरदेल, प्रदेश मंत्री असरार अहमद,युवा ब्रिगेड संग़ठन मंत्री वसिष्ठ कुमार साहू,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इन्तियाज अहमद,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू ने आंदोलन की बात कही है। कल अगर प्रशासन दुकान बंद नही करा पाई तो 11 बजे हिन्द सेना धरने में बैठेगी।
हिन्द सेना ने नागरिकों से भी निवेदन किया है कि इस काम के लिए हमारा साथ दें। जो की बालोद शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले तांदुला डैम में रोज महिलाएं लड़कियां बुजुर्ग सभी जाते हैं। सुबह शाम टहलने के के दौरान शराबियों की वजह रोज उन्हें कई छीटाकशी का शिकार होना पड़ता है। और आने जाने वाले लोग को रास्ता भी नही मिलता। शराब पीने वाले वहां पर रोड में अपनी गाड़ियां खड़े कर वहीं पर शराब का सेवन भी कर लेते हैं।

You cannot copy content of this page