तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम- विधायक ने ग्रामीणों से कहा- धान के बदले करें वृक्षारोपण, अनुदान योजना का उठाएं लाभ
देवरीबंगला/ डौंडीलोहारा।संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने ग्राम सिर्राभाट्ठा के शीतला मंदिर परिसर में गुलमोहर का पौधा रोपा तथा ग्रामीणों से कहा कि ऑक्सीजन तथा बरसात के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु हुई है। वही आजकल हम लोग बरसात नहीं होने के कारण परेशान है। हम लगातार पेड़ काटते जा रहे हैं। इसके कारण पर्यावरण असंतुलन हुआ है। हम सबको मिलकर गांव में पड़ी खाली जमीन पर वृक्षारोपण करना चाहिए। इसके लिए सरकार राशि उपलब्ध करा रही है। पेड़ लगाने के बाद उसका संरक्षण भी बहुत आवश्यक है। हम लोग पेड़ लगाने के बाद उसे भूल जाते हैं। राज्य सरकार धान के स्थान पर खेत में पेड़ लगाने पर अनुदान दे रही है। इसका लाभ प्रत्येक किसान को उठाना चाहिए। संसदीय सचिव ने सिर्राभाटा में सीसी रोड का भूमि पूजन तथा मुजगहन में गौठान निर्माण का शिलान्यास किया तथा सात गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनी। कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार तथा जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, जोन कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी, जनपद सदस्य ज्योति ठाकुर, केजूराम सोनबोईर, भूपेश नायक, ऐनकुमार साहू, ललित हिरवानी, ललित भूआर्य, योगिता साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। संसदीय सचिव ने ग्राम मूडखुसरा, सिर्राभाटा, चे.ब.नवागाव,बहेराभाठा में तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम आयोजित किया। संसदीय सचिव के साथ मौके पर आवेदनों का निराकरण करने दर्जनभर विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।