अल्प वर्षा से जिले में किसानों की स्थिति चिंताजनक, जिला प्रशासन स्थिति को गंभीरता से ले- क्रांतिभूषण साहू
बालोद/डौंडीलोहारा। जिले में अल्प वर्षा के कारण रोपाई एवं बीयासी कार्य नहीं हो पाया है। कई किसानों का रोपाई हो भी गया है तो पानी की कमी के कारण पौधे सूख रहे हैं तथा निंदाई नहीं कर पा रहे हैं। खेत में दरारे हो गई है। खरपतवार भी बढ गई है। किसान खेती मे आधी से अधिक राशी ख़र्च कर चुके हैं । उक्ताशय की जानकारी देते हुए भरदाकला के किसान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव क्रांतिभूषण साहू ने बताया कि किसान बरसात के भरोसे रोपाई करते थे। ऐसे किसान अभी तक रोपाई नहीं कर पाए है। यही हाल खुर्रा बोनी या लाईचोपी से किसानी करने वाले किसानों की है। अल्प वर्षा के कारण धान के फसल की बढ़वार रुक गई है। उन्होंने बताया कि धान के पौधे में ब्लाइट ब्लास्ट का प्रकोप भी बढ़ गया है।आज की स्थिति में 25प्रतिशत फसल किसानों की बर्बादी के कगार पर है। सप्ताह भर में पानी नहीं गिरा तो भीषण अकाल का सामना करना पड़ सकता है। जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग को अभी से खरीफ फसल के स्थिति का आंकलन करने की शुरुआत कर देनी चाहिए। जिला प्रशासन सरकार को परिस्थितियों से अवगत कराए। इससे किसानों को मदद मिल सके।