ब्लॉक कांग्रेस गुरुर द्वारा मनाया गया मिनी माता की पुण्यतिथि


गुरुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति चंद्रप्रभा सुधाकर के निर्देश पर ,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नुतनकिशोर साहू के मार्गदर्शन में ममतामयी मिनी माता की पुण्यतिथि बुधवार को दोपहर 1 बजे अंबेडकर चौक गुरुर में मनाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नुतनकिशोर साहू,जिला पंचायत के सभापति मीना सत्येंद्र साहू ,नगर पंचायत गुरुर के अध्यक्ष श्रीमति टिकेश्वरी साहू,पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्येन्द्र साहू ,पूर्व जिला सचिव तुलेश साहू ,पूर्व जनपद सभापति रिखी साहू ,धानापुरी उपसरपंच खोमन सिन्हा, पारख साहू,अशरफ अली ,मनोज साहू (बबलू ),सेक्टर प्रभारी केशव पटेल ,पूर्व सरपंच रमेश जोशी,किसुन सोंगनरवा त्रिलोक साहू ,पिकेश्वर निर्मलकर शामिल हुये। आयोजन के दौरान कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के कार्यों को याद किया। ज्ञात हो की मिनीमाता द्वारा समाज में व्याप्त छुआछूत गरीबी अशिक्षा व पिछड़ापन को दूर करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। नारी शिक्षा, मजदूरों के उत्थान के लिए काम करने के साथ-साथ उन्होंने बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी समाज से संसद तक अपनी आवाज बुलंद की थी। छत्तीसगढ़ में कृषि तथा सिंचाई के क्षेत्र हसदेव बांध परियोजना भी उन्ही की दूर दृष्टि का परिणाम है। भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय निवासियों को रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी उन्हें याद किया जाता है।

You cannot copy content of this page