महिलाएँ बन रही आत्मनिर्भर, सिजनेबल सामान तैयार कर बाजारों में हो रही अच्छी बिक्री, बना रोजगार का साधन…..
कुरुद । कोरोना के चलते इन दिनों बाजारों की रौनकता खत्म सी हो गयी थी। वही चाइना समानों का बहिष्कार करते हुए ग्राम पंचायत मोंगरा की महिलाएं इन दिनों सिजनेबल सामानों का भी निर्माण कर रही है, जिससे घरों को सजाने वाली वस्तुओं में चाइना समान के जगह अब स्वदेशी सिजनेबल समान अब बाजार में दिखेंगी।
बता दे कि ग्राम पंचायत मोंगरा में रहने वाली महिलाएं इन दिनों राहुल गांधी विचार मंच से जुड़ कर रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बन रही है। वही चाइना सामग्रियों का बहिष्कार, कर स्वयं के द्वारा फूलों का हार, गमले, गुलदस्ता इत्यादि सिजनेबल सामानों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बदौलत महिलाओं को रोजगार मिल रही है और आत्मनिर्भर भी बन रही है।
वही चित्रकला विश्वकर्मा, सतरूपा यादव का कहना है कि इसमें राहुल गांधी विचार मंच का विशेष सहयोग मिल रहा है। वही इसकी डिमांड बाजार में अच्छी खासी है, जिसके चलते कुरुद से लेकर ओडिसा तक इस सिजनेबल समानों का अच्छी खासी डिमांड हो रही है।