खाद की समस्या को लेकर अब कांग्रेसियों का केंद्र पर हल्ला बोल, धरना देकर मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार, जिले भर में देखिये किस तरह हुआ प्रदर्शन

बालोद/गुरुर/दल्लीराजहरा- जहां कुछ दिन पहले खाद की समस्या को लेकर भाजपाइयों द्वारा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन नगाड़ा बजाकर किया गया था। अब इसके जवाब में कांग्रेसियों द्वारा भाजपा समर्थित मोदी सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ खाद को लेकर प्रदर्शन किया गया व खाद की सप्लाई व आवंटन में कटौती को लेकर इसके लिए मोदी यानी केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया गया। सभी ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन हुआ। साथ ही धरना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से स्थानीय प्रशासन के जरिए ज्ञापन भी सौंपा गया।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन बालोद जिला कांग्रेस कमेटी भवन के समीप कांग्रेस जनों के द्वारा किया गया। बालोद जिले की समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में भी ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के द्वारा मांगी गई मात्रा में रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति किए जाने की मांग की गई।

धरना समापन के पहले प्रधानमंत्री के नाम से तहसीलदार बालोद को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 11.75 लाख टर्न रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की मांग की गई थी जिसके विरुद्ध आज दिनांक तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक उर्वरक प्रदान किया गया है। जो की मांग का मात्र 45% है जिसके चलते संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में रासायनिक खाद की भारी किल्लत बनी हुई है गांव गांव के सोसायटीओं में किसान रात रात भर कतार में खड़े होकर रासायनिक खाद का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र के द्वारा सही समय पर रासायनिक खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने से स्पष्ट लगता है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खिलाफ कोई साजिश कर रही है। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि बीते 6 वर्षों की तुलना में इस वर्ष खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरक की आधी अधूरी मात्रा ही मिल पाई है यही वजह है कि राज्य में किसानों की मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में काफी दिक्कत हो रही है खरीफ की खेती प्रभावित होने की स्थिति निर्मित हो गई है। मांग के अनुरूप यूरिया खाद एवं मांग के अनुरूप डीएपी खाद की सप्लाई अभी तक नहीं की गई। यही कारण है कि किसान परेशान है। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के भाजपाई खाद के किल्लत को लेकर नगाड़ा बजा रहे हैं। भाजपाइयों की जवाबदेही बनती है कि वे अपने सांसदों के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाए मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की जाए। धरना प्रदर्शन को रतिराम कोसमा पुरुषोत्तम पटेल रामजी भाई पटेल विकास चोपड़ा यज्ञ देव पटेल मुरारीलाल सुखदेव भोलाराम देशमुख ओमप्रकाश गजेंद्र क्रांति भूषण साहू ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से चंद्रेश हिरवानी अनिल यादव जमील बॉक्स शकील खान नवाब तिगाला रामचंद्र नेताम हसीना बेगम लता देवी साहू खेमराज पुरी गोस्वामी मुकेश कुमार मरकाम निर्मल देशमुख अगर सिंह साहू क्रांति भूषण साहू कमलेश श्रीवास्तव शंभू साहू धीरज उपाध्याय विनोद शर्मा बंटी गोलू महाराज दुर्गेश साहू बिरजू ठाकुर प्रशांत चंद्राकर झम्मन पटेल हेमू राम साहू दिनेश कुमार पद्मिनी साहू रश्मि देवी धर्मेंद्र रामटेके निर्मल देशमुख वासुदेव साहू दिनेश कुमार साहू साधु राम पटेल सुंदरलाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रतिराम कोस्मा ने किया।

गुरुर में भी हुआ प्रदर्शन

इसी तरह गुरुर के धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौपने वालो में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नुतनकिशोर साहू ,प्रदेश कांग्रेस सचिव तुका राम साहू ,प्रदेश कांग्रेस सचिव हरिशपुरी गोस्वामी ,पूर्व जिला सचिव तुलेश साहू ,पूर्व महामंत्री जीवराखन साहू ,सरपंच संघ जिला अध्यक्ष लेखक चतुर्वेदी, पूर्व जनपद सभापति ताम्रध्वज यादव,पूर्व जनपद सभापति रिखी साहू ,जनपद सदस्य योगेश्वर साहू,धानापुरी उपसरपंच खोमन सिन्हा ,रामेश्वर ध्रुव, असरफ अली ,धनुष राम साहू ,सेक्टर प्रभारी लाल खान,भगवान दास मंचुरिया,पारख साहू ,ओमप्रकाश साहू ,राजू गायकवाड़ ,यशवंत साहू,सहदेव साहू ,यादेश्वर(बल्ला)इन्द्रसेन गजेंद्र,पुनारद राम साहू ,मोनू ठाकुर ,सुमन साहू ,गजेंद्र साहू ,त्रिलोक साहू,नीलकंठ चौधरी ,दयाशंकर पटेल,नरोत्तम साहू कौशल गजेंद्र ,माधव साहू ,दयालु राम गौड़,रामप्रसाद साहू,तरुण बंजारे,खोरबाहरा राम,बूथ अध्यक्ष शामिल रहे।

दल्लीराजहरा में प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की कमी और मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। सभा को ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,पूर्व पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रवि जायसवाल,एल्डरमैन प्रमोद तिवारी, जगदीश श्रीवास,प्रवक्ता ज़ेबा कुरैशी, इंटक अध्यक्ष तिलक मानकर, महामंत्री राधे मंडावी, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पारसमल जैन ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह व आभार प्रदर्शन ब्लॉक उपाध्यक्ष जीवन लाल साहू ने किया। इस अवसर पर जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड, जिला सचिव युवराज साहू ,के ईश्वर राव,नगर अध्यक्ष ओ बी सी प्रकोष्ठ जागेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ नितेश बाम्बेश्वर,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मुमताज कुरैशी,ब्लॉक उपाध्यक्ष चंपा साहू, अजय छाजेड़,अजमेल रंधावा,सुरेंद्र भेंडिया,एल्डरमैन के वी अब्राहम, जी ईश्वर राव,ब्लॉक महामंत्री श्रीनिवास राव, शकील खान, कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया, सयुक्त महामंत्री रूबी एंथोनी, जागेश्वर गन्धर्व,सुरेश ठाकुर, जितेन्द्र मेश्राम, अर्जुन यादव,कोषाध्यक्ष नवीन कथूरिया, सचिव फ्रांसिस कोलीन, विल्सन मैथ्यू,प्रमोद चौधरी,तरणजीत सिंह,प्रभजीत सिंह,डोमेंद्र सावलकर, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला मीडिया प्रभारी गौरी शंकर पिपरे,प्रदीप सहारे,अजय बघेल, जैन राजा, लिनेश बंसोड़े,मोहम्मद अमान,धनराज दर्रो, योगेश चौहान, हरबंस जायसवाल, रियाज कुरैशी,ममता जानकी, सीमा,नवीन कुमार, आसिफ रज़ा, बुधयारीन बाई, रीता शर्मा, दुर्गीन बाई, पार्वती, अंजनी विश्वकर्मा, रईस बानो,नन्दा साहू,पुष्पेंद्र सागर, रोहित, यशवंत कुमार,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

गुंडरदेही में इस तरह प्रदर्शन

विधानसभा के अर्जुंदा ब्लॉक देवरी ब्लॉक गुंडरदेही ब्लॉक में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही भोजराज साहू के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में रासायनिक खाद की कमी के खिलाफ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा राज्य सरकार द्वारा खरीफ 2021 सीजन के लिये केन्द्र सरकार से 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की गई थी किन्तु माह-जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई है। बीते 6 वर्षों की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी-अधूरी मात्रा ही मिल पाई है, जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों को खाद की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुये कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को तत्काल राहत पहुंचाए जाने और छत्तीसगढ़ को अविलंब भरपूर मात्रा में खाद मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया.कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर श्रीमती सोनादेवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्रीमती अनिता साहू अध्यक्ष महिला कांग्रेस बालोद, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस डॉ नारायण साहू, नीलकंठ टंडन, बालोद, प्रकाश नाहटा प्रवक्ता जिला कांग्रेस बालोद, श्रीमती सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही, जागृत सोनकर जी अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा ,चंद्रहास देवांगन जी अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, विजय पाल बेलचंदन , गिरीश चंद्राकर , जीवन कश्यप , संजय साहू अशोक देवांगन, नुरुल्ला खान, संजीव चौधरी ,श्रीमती ममता चंद्राकर ,श्रीमती रमा देवी, श्रीमती शांति भट्ट, श्रीमती सुमन सोनबोईर, श्रीमती हेमलता साहू ,रवि राय, तरुण निषाद, बरसान निषाद, महामंत्री तामेश्वर देशमुख, वागीश बंजारे, रेवाराम सिन्हा, अशोक गजेंद्र, दिलीप देश लहरा ,दीपक साहू, के के राजू चंद्राकर, फैज बख्श, रिजवान तिगाला, साहू, दीपेश चावड़ा, राजेन्द्र जैन, मुकुंद चंद्रकार, जोन प्रभारी मानसिंग देशलहरा, सलीम खान, अनिल कटहरे, तरुण साहू, सेक्टर प्रभारी मानसिंग सार्वा, पवन सिन्हा, जितेंद्र यादव, योगेश साहू, कृत साहू, आनंद साहू, कुलेश्वर देशमुख ,मोंटू चंद्राकर, सुनील चंद्राकर ,अनिल कटहरे, तरुण साहू, संजय बारले , उमाशंकर साहू ,नरसिंग देशमुख, रोमलाल सिन्हा, हरि साहू ,चित्रांश, शैलेंद्र देशमुख ,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

देवरी में भी खाद और बीज की समस्या को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना दिया


देवरीबंगला- केंद्र के मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में खाद और बीज की समस्या के गंभीरता को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन व जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरीबंगला द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।|जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश में खाद और बीज की समस्या के गंभीरता को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ फसल 2021 हेतु केंद्र सरकार से 11.75 लाख मिटरिक टन रसायनिक खाद की मांग की थी इसके एवज में केंद्र सरकार द्वारा महज 5.26 लाख मी टन खाद 2021 जुलाई तक उपलब्ध कराई गई जो कि मांग का सिर्फ 45% है जिसके चलते राज्य में किसानों को खाद की किल्लत हो रही है। संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि बीते 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ को आधी अधूरी मात्रा में खाद की आपूर्ति की गई है जिससे खेती प्रभावित हो रही है कृषि संचनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2021 खरीफ फसल के लिए 11.75 लाख मैट्रिक टन खाद की मांग की गई थी। जिसके विरुद्ध मात्र 5. 50 मी टन उपलब्ध कराई गई इसी तरह यूरिया की मांग के विरुद्ध मात्र 2 .32 लाख मैट्रिक टन यूरिया आपूर्ति की गई जो की मांग का 42% है। इसी प्रकार डीएपी खाद की मांग 3.20 मीट्रिक टन के विरुद्ध 1.21 लाख मैट्रिक टन आपूर्ति की गई जो की मांग का 38 प्रतिशत है। 1.50 लाख मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट की मांग के विरुद्ध मात्र 80 हजार मिट्रिक टन प्रदान किया गया जो की मांग का 54% है । एनपीए खाद की माँग80 हजार मेट्रिक टन की गई जिसे 48 हजार मी टन दिया इसी तरह एम ओ पी उर्वरक 75 हजार मेट्रिक टन के विरुद्ध मात्र 45 हजार प्रदाय किया गया जो की मांग का 60% है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को प्रभावित करने के लिए किसानों के साथ अन्याय कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। आंदोलन के पश्चात देश के प्रधानमंत्री के नाम संबंधित अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जीवन कश्यप, देवरी जोन कमेटी के अध्यक्ष संजीव चौधरी, इंदरमन देशमुख, भूपेश नायक, शांति भट्ट, सुमन सोनबोईर, हेमलता साहू, ढाल ठाकुर, दीपिका देशलहरे, दुर्गा ठाकुर सहित बङी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page