बालोद। जिले में अक्सर लूटपाट की घटनाओं में जांच के बाद वास्तविकता कुछ और ही सामने आती है। ऐसा ही एक और नया मामला दल्ली राजहरा थाने में सामने आया है। जहां पर दल्ली राजहरा के वार्ड 25 की रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला ने कुछ दिन पहले थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनसे अज्ञात दो नकाबपोश महिलाओं ने घर में घुसकर उनकी बेटी की नहाते हुए अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैक मेलिंग कर उनसे जेवर और पैसे लूट लिए। घर में रखे 45 हजार के जेवर व नकदी 4000 सहित 3000 का मोबाइल लूटने की बात कही गई थी। जिस शिकायत पर पुलिस ने धारा 392 का केस भी दर्ज कर लिया था। लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी परत दर परत पूछताछ की तो पता चला कि मामला कुछ और है। जांच में यही बात आ रही है कि महिला ने झूठी शिकायत की यानी इस तरह की घटना जो उसने बताई है वह हुआ नहीं है। वहीं जिन जेवरों को वह लूट होने की बात कही थी वह भी उसके घर से बरामद होने की जानकारी सामने आई है। अब उल्टा उक्त महिला के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने व झूठी रिपोर्ट लिखाने पर कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है लेकिन पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी कोई खुलासा नहीं कर रहें। थाना प्रभारी टीएस पट्टावी का कहना है कि अभी मामले की विवेचना चल रही है कुछ जानकारी नहीं दे सकते।
एएसपी ने की घटना झूठी होने की पुष्टि
इधर आज 12 बजे के करीब एएसपी डीआर पोर्ते ने इसकी पुष्टि कर दी कि लूट की घटना झूठ पाई गई है उन्होंने कहा दिनाँक 03/08/2021 के रात्रि 8:00 बजे , दल्ली राजहरा में वार्ड नंबर 25 राजहरा निवासी प्रार्थिया ने अज्ञात दो महिलाओं द्वारा 2 मंगलसूत्र , 2 जोड़ी कान की बाली , एक मोबाइल फ़ोन लावा कंपनी का और 4000 रुपये नगद की लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जो जांच पर लूट होना नहीं पाया गया। रिपोर्ट झूठी पाई गई है।
यह रिपोर्ट लिखाई थी महिला ने
प्रार्थी महिला ने लिखित शिकायत की है कि दो महिलाओं ने घर से 45 हजार रुपए के सोने के गहने, नकदी 4 हजार रुपए और 3 हजार का एक मोबाइल लूटकर ले गए। घटना के दौरान 14 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटा दोनों अपने दादा के घर गए थे। महिला ने लिखित में पुलिस को बताया है कि मंगलवार रात करीब 08.30 बजे अपने घर में अकेली थी। खाना बना रही थी। इसी दौरान घर के दरवाजा के बाहर से किसी की आवाज आई कि घर में कोई है? आवाज सुनकर मै दरवाजा के पास आकर देखी, दो नकाबपोश महिला खड़ी थी, लाल एवं सफेद रंग के नकाब बांधे थे। दोनों की कद लगभग 5 फीट थी, सबसे पहले मुझसे पीने के लिए पानी मांगने लगी तब मैं पानी लेने किचन के अंदर जा रही थी तभी दोनों नकाबपोश महिला मेरे पीछे-पीछे आई। उसमें से एक नकाबपोश महिला ने मेरे पीठ के दांये ओर कोई ठोस चीज को टिकाकर कहने लगी कि चिल्लाना मत नहीं तो ट्रिगर दबा दूंगी। एक नकाबपोश महिला अपने मोबाइल फोन से वीडियो दिखा रही थी। जो मेरे व बेटी से ही संबंधित वीडियो था, नहाते वक्त का। वीडियो दिखाने वाली महिला ने मुझे तुम्हारे पास जो चीज है उसे जल्दी दे दो कहा और मुझे आलमारी तक ले गए। सामानों को खंगालने लगे और दराजों को खोलने लगे और जो भी सामान है उसे जल्दी से निकाल कर दो ऐसा बोले तब मैंने आलमारी के दराज में रखे 2 जोड़ी सोने का मंगलसूत्र और 2 जोड़ी सोने की बाली. 4 हजार रुपए को निकालकर वीडियो दिखाने वाली महिला को दी हूं। गहना और नगदी रकम देने के बाद मुझे धक्का देकर घर अंदर जमीन में गिराकर दोनों घर से निकल कर चली गई।