कु.भूमिका सत्यवंशी की सफलता की कहानी लिखी है राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने
कवर्धा-शा.आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा की छात्रा कु.भूमिका पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल में आज हमारे नायक में चयनित हुई। कु.भूमिका से चर्चा के दौरान विवेक धुर्वे राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक ने उनके द्वारा ग्रीष्मकालीन समय मे आमाराइट प्रायोजना से अपने समय के सदुपयोग को बताया और इस प्रायोजना का लाभ इनके शिक्षा पर भी पड़ा |
आमाराइट प्रायोजना में किये गए कार्य:-
कक्षा 11 वीं की छात्रा भूमिका ने कक्षा 11 वीं का आमाराइट बनाया जो बहुत ही अच्छा लगा | आमाराइट के माध्यम से इनकी रूचि अन्य कार्यों में बड़ी | अनेक प्रकार के कार्यों के बारे मे इनको जानकारी मिली और यह योजना बहुत ही प्रेरणादायीं हैं, आमाराइट प्रायोजना बनाकर ये बहुत सारी जानकारी से आवगत हुई और शासन की आमाराइट योजना से शिक्षा को नई ऊर्जा प्रदान की है और इसमे गावं की जनसंख्या के बारे में जानकारी ली और जनगणना एकत्र कर जिससे इन्हें शहरों एवं गांवो की जनगणना मिली | आमाराइट प्रायोजना के माध्यम से ग्रीष्मकाल में समय का सदुपयोग हुआ | ग्रीष्मकाल में इन्होंने समय का महत्व को जाना | सामान्य ज्ञान की जानकारी भी आमाराइट के माध्यम से प्राप्त हुई, जिससे सामान्य ज्ञान बढ़ा और अनेक प्रकार के देशों के मुद्रा से आवगत हुये | आमाराइट के माध्यम से नगरी नक्शा को बनाकर अपने नगर के प्रमुख जगह को चित्र के माध्यम से दर्शाया | जिसे इनकी चित्रकला भी बढी अपने नगर को चित्रकला के माध्यम से देख के रोचक लगा | आमाराइट में कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के सभी प्रश्न बहुत ही अच्छे लगे |
आमाराइट प्रायोजना से कबाड़ से जुगाड़ पुरानी वस्तुएँ जो उपयोगी नहीं है,उससे कैसे उसे उपयोगी बनाए |
आमाराइट प्रायोजना से कोरोना की जानकारी :-
आमाराइट के प्रश्न बनाकर कोरोना वायरस के टीके के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई | कोरोना वायरस के लक्षण ,बचाव ,उपचार और प्रकिया को जानकर अपनी सुरक्षा और दूसरे लोगों की सुरक्षा से मैं अवगत हुई | कोरोना वायरस के नियमों का पालन करके और दूसरे लोगों को भी नियमों को पालन करने के लिए बोले और दूसरे लोगों को प्रेरित किये |
आमाराइट प्रायोजना से पर्यावरण के बारे में जानकारी :-
आमाराइट के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस मे पौधे भी लगाया गया,जिससे पर्यावरण हरा भरा रहे और दूसरे लोगों को प्रेरित भी इनके द्वारा किया गया , आमाराइट प्रायोजना बनाकर इन्हें बहुत ही खुशी मिली | इस आमाराइट प्रायोजना को बनाकर अपने समय का सदुपयोग किया | शासन ने इस आमाराइट प्रायोजना को लाकर सभी बच्चे की जिज्ञासा बढ़ाई | इस आमाराइट को बनाकर बहुत लाभ हुआ,क्योंकि आमाराइट मे बहुत प्रकार की जानकारी मिली | कक्षा 11 वी की छात्रा कु. भूमिका का कहना है, कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल के माध्यम से आज छत्तीसगढ़ के समस्त सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए ये योजना मील का पत्थर साबित हुई और कोरोना महामारी के दौर में रुकी शिक्षा को एक नई गति मिली और वाकई में शिक्षा कभी रुक नहीं सकती | आज देश के बदलते हालात ने शिक्षा को ही बदल दिया स्कूलों की शिक्षा को मोबाइल में सिमट दिया और ऑनलाईन पद्धति से पढ़ना सिखा दिया |