बालोद| विष्णु देव साय सरकार के शानदार एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जेल विभाग बालोद द्वारा “नशा मुक्ति अभियान”पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैरक नंबर सात में आयोजित इस सामाजिक उद्देश्य से ओतप्रोत कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक,आई एम ए के जिला अध्यक्ष एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन,महाविद्यालय से सेवानिवृत व्याख्याता डॉ राजकुमार जैन,रेडक्रॉस के संयोजक चंद्रशेखर पवार सहित जेलर एस. शोभा भी उपस्थित थी। लगभग 250 कैदियों को संबोधित करते हुए डॉ जैन ने कहा कि नशा सर्वप्रथम स्वाद फिर शौक फिर लत एवं आदत उसके बाद खुद का सर्वनाश के रूप में नशापान करने वालों को बीमारियों से जकड़ लेता है,जिससे नशा करने वाले स्वयं एवं उनके इस कृत्य से उनका परिवार भी तड़पता है। नशा हमारी सही गलत की पहचान करने की क्षमता को भी नष्ट कर देता है।
अधिकांश जघन्य अपराध नशे की स्थिति में ही होते है।नशे से बचने की अपील करते हुए डॉ जैन ने सभी कैदियों को सहर्ष नशापान ना करने की शपथ भी दिलाई एवं उनकी जिज्ञासा का भी समाधान किया।
इसके पूर्व व्याख्याता डॉ राजकुमार जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप हम सभी ईश्वर की देन है,हम सभी में ईश्वर समाहित है,नशा एक अभिशाप है पर उससे बच के रहने से हम सभी अपनी सोच को सही राह में ले जाए, संगति अच्छे से करो,नशापान ना करे तो हम,हमारा परिवार, हमारा देश सभी प्रगति पथ पर सदैव अग्रसर रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में जेलर श्रीमती शोभा ने कहा कि आज हम सभी को डॉ प्रदीप जैन एवं राजकुमार जैन का सरल भाषा में प्रेरणादायी विचार सुनने को मिले,जरूरत है इसे अपने जीवन में आत्मसात करने की। श्रीमती एस शोभा ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।