अर्जुन्दा प्राइमरी व मिडिल स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव एवं वृक्षारोपण
अर्जुन्दा – शासन के आदेश अनुसार करीबन डेढ़ साल बाद स्कूल का शुभारंभ हुआ इसके पूर्व 1 अगस्त को वृक्षारोपण एवं प्रवेश उत्सव की तैयारी एवं सभी स्कूलों को साफ-सफाई सेनेटाइजर ,मास्क,वृक्षारोपण की तैयारी कर प्रवेश उत्सव हेतु पूर्व तैयारी किया जा चुका था 2 अगस्त की सुबह बच्चों में उमंग और उत्साह देखा गया कि हमारा स्कूल अब खुल रहा है .अब हम रोज स्कूल जाएंगे, प्रतिदिन अपने दोस्तों से मिलेंगे. शिक्षकों से मुलाकात होगी और हम स्कूल में जाकर मध्यान्ह भोजन भी ग्रहण करेंगे, स्कूल में बैठकर पढ़ाई भी करेंगे. इस तरह बच्चों के उत्साही स्वरूप को देखने को मिला. इसी तारतम्य में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुंदा एवं शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुंदा में सभी नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे फूलों की वर्षा से किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी एवं बच्चों को पाठ्य पुस्तक भी वितरण किया गया. साथ-साथ भोजन भी बच्चों हेतु व्यवस्था किया गया था. प्रथम पहर में वृक्षारोपण का कार्य हुआ, जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण एवं पालकों की उपस्थिति में नगर पंचायत अर्जुन्दा में 5 एवं उद्यानिकी महाविद्यालय में 5 पौधारोपण किया गया. कक्षा छठवीं एवं सातवीं को मुहल्ला क्लास में अध्ययन ,अध्यापन करवाने एवं कक्षा आठवीं के बच्चों को स्कूल में 4 बजे तक अध्ययन अध्यापन करने का आदेश दिया गया है. जिससे बच्चे 50% की उपस्थिति में उपस्थित हुए. इसी प्रकार प्राथमिक शाला के 1ली से 5वी के 50%बच्चों की उपस्थिति में कक्षा का संचालन किया गया. बच्चों में उत्साह देखा गया कि अपने दोस्तों से मुलाकात होगी, शिक्षक अपने क्लास में जाकर पढ़ाएंगे, बहुत मजा आएगा. इस तरह से बच्चों के अनुभव भी प्राप्त किए और उन्हें अभी अच्छा लग रहा है। मगर सभी शिक्षक और बच्चों और पालकों को जिम्मेदारी है कि हम कक्षा का संचालन तो शुरू कर चुके हैं मगर हमें कोरोनावायरस से बचाव हेतु उनके गाइडलाइन का पालन करेंगे । कक्षा को सैनिटाइजर किया गया, मास्क वितरण किया गया ,एवं पाठ्य पुस्तक का वितरण करके बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल का संचालन प्रारंभ किया गया. इस दौरान शिक्षकों में पीएल ठाकुर , हेमलाल साहू ,ओम प्रकाश साहू ,सूरज प्रकाश पवार, किरण पवार, पुष्पा चौधरी ,टीपेंद्र कुमार साहू, अश्वनी साहू ,गायत्री देवांगन, मध्यान्ह भोजन संचालक हरिभजन यादव एवं रसोइया कंसैय्या, बसंती ,पिंकी उपस्थित रहे |