महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो स्वयं सेवकों को प्रदान की गई ‘ बी’ सर्टिफिकेट, देखिये क्यों मिलता है सम्मान?

गुरुर – राष्ट्रीय सेवा योजना हेमचंद यादव विश्व विद्यालय के अन्तर्गत इकाई शास.महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो के स्वयं सेवकों को कार्यक्रम अधिकारी प्रो. यशवंत साव ने प्रदान किया. कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ये वही स्वयं सेवक है जिन्होंने पूरे निस्वार्थ भाव से 240 घंटे का कार्य किया ,स्वयंसेवक जो है विभिन्न गांवों में शिविर के माध्यम से समाज और जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया चाहे वह वृक्षारोपण की बात हो, जल संरक्षण , संस्कृति संवर्धन, कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी में लोगों को मास्क लगाने , सेनेटाइजर की बार बार उपयोग करने या वर्तमान में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की बात हो विभिन्न प्रकार के गतिविधियों में भाग लिया जिसके फलस्वरूप यह प्रमाण पत्र प्रदान किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिंह ने ने कहा कि ये जो स्वयं सेवक है बहुत ही सक्रिय हैं ,हर एक समाजिक जागरूकता के माध्यम से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है जिसका परिणाम इन सब को यथावत मिला,हर कार्य मे हमारा सहयोग किया और हम चाहते है कि ऐसा ही सक्रियता दिखाए।। सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले स्वयं सेवक टेकराम पटेल, लेखराज , गंगोत्री, पूजा, गायत्री,फलेशवरी ,वैष्णव,गायत्री,प्रवीण, पोखराज, गरिमा, मीनाक्षी चांदनी शामिल हैं.

You cannot copy content of this page