बालोद जिला अधिवक्ता संघ बालोद के द्वारा “द बैरिस्टर” पर परिचर्चा, मुख्य अतिथि दुबे ने कहा -गांधी जी हम सब में है, बस आपको अपने आप को परखना है,जिला जज ने बताया कैसे मोहन से महात्मा बने गांधी जी ……

बालोद – बालोद जिला अधिवक्ता संघ बालोद के द्वारा “द बैरिस्टर” पर परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवक्ता कक्ष क्रमांक 1 पर दोपहर 2 से 3 बजे उक्त आयोजन हुआ। मुख्यातिथि संदीप दुबे अधिवक्ता उच्च न्यायालय बिलासपुर थे। अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुजूर ने की। विशेष अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील सोनी थे। कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य की उपस्थित रही। मुख्य अतिथि को बार के अध्यक्ष सुनील सोनी, सचिव बीपी साहू कोषाध्यक्ष भेषकुमार साहू के द्वारा मोमेंटो दे कर समानित किया गया। श्री दुबे ने परिचर्चा पर बताया कि गांधी जी हम सब में है, बस आपको अपने आप को परखना है। पूरे विश्व में एक मात्र गांधी जी ही है। जो दो देश भारत और दक्षिण अफ्रीका को आजाद कराया है। इस बात का हम सभी अधिवक्ताओं को गर्व होना चाहिए और हैं कि हम गांधी जी के पेशे के अंग हैं। दुबे ने गांधी जी के पूरे जीवन के संघर्ष यात्रा पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। विनोद कुजूर सत्र न्यायाधीश ने गांधी जी को मानवाधिकार के प्रति लड़ने वाला बैरिस्टर साथ के साथ एक मोहन से महात्मा कैसे बने, इस पर सारगर्भित अपनी बात रखी। उक्त कार्यक्रम में कश्यप, डीके साहू, आरके साहू ने भी उक्त परिचर्चा में भाग लिया। आभार सचिव भगवती साहू ने किया। छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे की उपस्तिथि में एवं उनके अनुशंसा पर, कांग्रेस कमेटी विधि विभाग बालोद के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू के द्वारा जिला के  पदाधिकारियों का गठन की गई है, जिसका शपथग्रहण का कार्यक्रम सीनियर अधिवक्ताओं की उपस्तिथि में हुआ। जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में गोपी साहू, जिला के सचिव के रूप में आशीष जैन, डौंडी लोहारा ब्लाक के अध्यक्ष विजय यदु तथा गुरुर ब्लाक के अध्यक्ष के रूप में भारत मेश्राम को नियुक्त कर शपथ दिलाया।

You cannot copy content of this page