BREAKING-जालसाजों से सावधान- जिला अस्पताल बालोद में लैब तकनीशियन की नौकरी दिलाने के नाम से 1.65 लाख रुपए की ठगी, ऐसे फर्जी कॉल कई लोगों के पास आ चुके

बालोद – जिला अस्पताल बालोद में हुई विभिन्न पदों के भर्ती विज्ञापन में लिस्ट जारी होने के बाद कई लोगों के पास ऐसे फर्जी कॉल पहले भी आये और आज भी आ रहें हैं कि हम आपका नौकरी लगवा देंगे… । ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहें क्योंकि ये आपको लाखों लूट सकते हैं। ऐसा ही एक मामला बालोद थाने में सामने आया है। जहां भोइनापार के एक व्यक्ति से दो लोगों ने 1.65 लाख रुपए की ठगी कर ली। जिस पर पुलिस ने 420,34 का केस दर्ज किया है। प्रार्थी गजेन्द्र कुमार साहू पिता रमेश कुमार, उम्र 24 वर्ष, ग्राम भोईनापार थाना बालोद के द्वारा जिला चिकित्सा विभाग बालोद में लैब टेक्निशियन पद की नियुक्ति हेतु आनलाईन आवेदन किया था । जिसमें नौकरी लगाने हेतु रकम की मांग कर 1,65,000/- रूपये लेकर धोखाधड़ी किया गया है। आवेदक गजेन्द्र कुमार साहू का कहना है जिला चिकित्सा विभाग बालोद द्वारा लैब टेक्निशियन पद नियुक्ति हेतु आवेदन जारी होने पर मेरे द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आनलाईन आवेदन किया था। जिसके कुछ दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति के मो.नं. 7279880302 से मेरे मो.नं. में काल आया कि आपका का उक्त भर्ती के चयन सूची में नाम चयन, नौकरी सुनिश्चित होने का दावा करते हुए कुल 1,35,000/- की मांग करते हुए अपने बैंक खाता क्र. 848310110008360, आईएफसी कोड- BKID0008483 पर डालने को कहा। लाकडाऊन के तहत बैंक सुविधा बंद होने पर गूगल पे में डालने को कहा  जिसका गूगल पे नं.- 7717729532, 8809016157 नंबर पर पैसा भेजना को कहा। जिस पर मेरे द्वारा दिनांक क्रमश: 29 मई 2021 को 20,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू., 5,000 रू., 20,000 रू., 5,000 रू. क्रमश: अलग- अलग समय के अनुसार डाला गया था । 30 मई 2021 को रविकांत जोशी मो. 8809016175 गूगल पे नं.- में 5,000 रू., 5,000 रू., 5,000 रू., 10,000 रू., 10,000 रू. क्रमश: डाला गया एवं बैंक खाता क्र. 848310110008360, आईएफसी कोड- BKID0008483 पर 30 मई 2021 को 5,000 रू., 5,000 रू., एवं 9,900 रू. डाला गया । 31 मई 2021 को प्रेम शर्मा गूगल पे नं.- 7717729532 पर क्रमश: 10,000 रू., 10,000 रू., 10,000 रू., डाला गया । कुल रकम 1,65,000 रूपए जमा हो चुका था ।

अस्पताल में मिलने बुलाया पर खुद नहीं आया

पैसा जमा होने के पश्चात उक्त व्यक्ति ने मुझे जिला चिकित्सालय कार्यालय बालोद में मिलने को कहने पर मुझ आवेदक द्वारा वहां पहुंचने पर वह अज्ञात व्यक्ति मोबाईल नहीं उठाया एवं न ही मिलने आया । उसके द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं देने पर उक्त व्यक्ति का नाम मो.नं. को सीएमओ आफिस बालोद में पतासाजी करने पर मुझे ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ । इस प्रकार की घटना होने पर बिना बिलंब किये थाना बालोद एवं मुख्य पुलिस अधीक्ष्रक को सूचना देना सही समझा एवं उक्त घटना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इस आवेदन पर पुलिस ने रविकांत जोशी व प्रेम शर्मा के नाम के दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनका पता अभी अज्ञात है।  

You cannot copy content of this page