स्काउट्स ने चलाया टीका जागरूकता अभियान

गुरुर। भारत स्काउट गाइड के जिला संघ बालोद के तत्वाधान में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुर के स्काउट्स द्वारा टीका जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान को संस्था के प्राचार्य टी गौतम, गाइडर सीमा साहू राज्य सं. सचिव ने संबोधित किया। इस रैली में स्काउट प्रभारी डी गोयल, एनआर नेताम, श्रीमती विलियम, डीआर सिंहा, सी टेमुनिया, आई खापर्डे, एलके साहू , बी साहू, मानकी ठाकुर , यू ताम्रकार, डी यादव, पी कटेंद्र , स्वांगी ठाकुर, आरसी जांगड़े सहित समस्त स्टाफ शामिल हुए। स्काउट्स लव कुमार, नवीन पटेल, ओमकार, प्रवीण सेन, देवेंद्र यादव, नीरज कुमार, चिंतामणि को संस्था के प्राचार्य ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page