अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीट बढ़ाने को लेकर नपा उपाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल ने सौंपा प्रभारी मंत्री को ज्ञापन
बालोद। शुक्रवार को बालोद जिले के प्रभारी मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रथम नगर आगमन पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव (अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बालोद) द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। उनकी प्रमुख मांग अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सीट बढ़ाने को लेकर था। वर्तमान में यहां 40 सीट है। जिसे नपा उपाध्यक्ष ने 60 सीट करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 40 सीट अपर्याप्त है। सीट बढ़ाने से जरूरतमंद को इसका लाभ मिलेगा। उनकी मांग पर प्रभारी मंत्री ने प्रमुखता से विचार करने की बात कही।ज्ञापन व सौजन्य मुलाकात के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल यादव एवं अन्य पार्षद मौजूद रहे।