आम आदमी पार्टी ने बालोद में अवैध शराब बिक्री, जुआ,सट्टे पर कार्रवाई के लिए एसपी को सौंपा ज्ञापन
बालोद – आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक बालोद को ज्ञापन सौंपा,जिसमे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही एवं सट्टा पट्टी चलाने वाले लोगो एवं उनको संरक्षण देने वालो पर भी कार्यवाही की मांग की। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष बालोद दीपक आरदे ने कहा की बालोद जिले में अवैध शराब बिक्री हो या सट्टा जुआ हो बहुत ही धडल्ले से चल रहा है,इन सब चीजों पर उचित कार्यवाही हो एवं इनको संरक्षण देने वालो पर भी कार्यवाही हो इसको लेकर ज्ञापन सौंपा है,तथा एसपी से आश्वासन मिला है कि इस विषय को संज्ञान लेते हुए जरूर कार्यवाही होगी। आप जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा की अवैध शराब बिक्री से बच्चो की मानसिकता पर बहुत प्रभाव पड़ता है,अवैध शराब माफिया बच्चों को भी शराब दे देते है जिससे उनका भविष्य खतरे में जा रहा है। बच्चो को समाज को ऐसे कार्य से बहुत ही दुष्प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस पर लगाम लगाकर इन पर कार्यवाही करना अति आवश्यक है। बालक साहू ने कहा सट्टा पट्टी और जुआ का कार्य करने वाले गुंडे प्रजाति के लोग आम लोगो को इसका लत लगाकर लूटने का कार्य कर रहे है। इसी जुए सट्टे से कई लोग बरबाद हो चुके है,इसलिए इन पर उचित कार्यवाही होना चाहिए एवं इनको संरक्षण देने वालो पर और कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।