नेक कदम-दिव्यांगों व मूकबधिरों के लिए बालोद के इस गांव में बनेगा निशुल्क स्कूल, श्री सुल्तानमल सजना देवी चैरिटेबल ट्रस्ट कर रही निर्माण, हुआ भूमिपूजन
बालोद।
ग्राम उमरादाह (बालोद दुर्ग मार्ग) में श्री सुल्तानमल जी सजनादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक निशुल्क स्कूल बनाया जाएगा। जिसके लिए भूमि पूजन शनिवार को हुआ। इस स्कूल की खासियत होगी कि यहां दिव्यांग व मूक बधिर बच्चों को रखकर पढ़ाया जाएगा यह आवासीय स्कूल होगा। स्कूल का नाम श्री पार्श्वनाथ दिव्यांग विद्या मंदिर होगा। बालोद के बाफना परिवार के द्वारा यह पहल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लगभग दो करोड़ की लागत से स्कूल भवन बनेगा। भवन का नक्शा भी तैयार किया गया है।
भवन बनने में लगभग 1 साल का वक्त लगेगा। बालोद नगर के बाफना परिवार व सुल्तानमल जी सजनादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट बालोद द्वारा यह अनूठी पहल की जा रही है। जिसकी सराहना जिलेभर में हो रही है। मुखबिर बच्चों के विकास व उनके बेहतर भविष्य के लिए यह काम किया जा रहा है। जहां लगभग ढाई एकड़ जमीन पर स्कूल खोला जाएगा। ट्रस्ट के संचालक व छत्तीसगढ़ भारतीय जैन संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद जैन के अनुसार हमारे परिवार के पूर्वज हमेशा से सेवाभावी रहे हैं। कई जनहित व समाज हित में निस्वार्थ भाव से कार्य किया गया है। जिले में एक भी दिव्यांग स्कूल नहीं है ऐसे में दिव्यांग बच्चे पढ़ाई करने अन्य जिले के दिव्यांग स्कूल में जाते हैं। कई दिव्यांग बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पाते। जिसे देखते हुए हमारे परिवार ने मिलकर एक ट्रस्ट बनाया। दिव्यांग व मुक बधिर स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। जहां उन बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा। उनकी निशुल्क पढ़ाई होगी। उन्होंने बताया कि जिले में कई दिव्यांग मूकबधिर बच्चे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, ना ही लाचार रहे। स्कूल भवन साल भर में बनकर तैयार हो जाएगा। दिव्यांग बच्चों को निशुल्क प्रवेश देकर उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा पूरा खर्चा ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा।
भूमिपूजन के अवसर पर स्कूल के संचालक मूलचंद बाफना,जवरीलाल बाफना,गौतम बाफना,मदन बाफना,जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप जैन, डॉ महेश्वर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा,देवेंद्र गोलछा,शंकरलाल श्री श्रीमाल,गुलाबचंद नाहटा,सुरेश जैन,सीमा ओसवाल,अखिलेश तिवारी,किशोर बाफना,राजेश बाफना,दिलीप बाफना,छोटू बाफना,अखिलेश रामपुरिया,अरुण बाफना, तरुन बाफना,आशीष बाफना,अंकुश गुणधर, अजय बाफना,अंकित लोढा,गौतम गुप्ता,महावीर बाफना संस्था के मीडिया प्रभारी अजय बाफना सहित बाफना परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।